New Update
ICC Champions Trophy 2025: भारत में दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग यानी आईपीएल का आयोजन हो रहा है. लीग के बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है और सभी टीमें फिलहाल रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.
इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी क्रिकेट फैंस की नजर अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की ओर कर दी है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर...
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI का बड़ा कदम
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पर एक बड़ा बयान आया है.
- सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को नहीं भेजने की तैयारी कर रही है.
- बीसीसीआई ये फैसला भारतीय टीम की सुरक्षा के मद्देनजर ले सकती है. ये खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छी नहीं है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: छोटा पैकेज बड़ा धमाका, इन 3 टीमों को कम कीमत में करोड़ों का काम करके दे रहे हैं ये खिलाड़ी
पाकिस्तान को झटका
- अगर बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं भेजगी तो पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के सपने को बड़ा झटका लग सकता है.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी कर रहा है. लेकिन अगर भारतीय टीम वहां नहीं पहुँचती है तो फिर या चैंपियंस ट्रॉफी को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है या फिर ये टूर्नामेंट भी हाईब्रिड मॉडल में हो सकता है.
- हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हो सकता है एशिया कप वाला हाल
- एशिया कप 2023 का भी अधिकृत होस्ट पाकिस्तान था. लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय टीम को पाक नहीं भेजा था.
- इसका असर ये हुआ कि टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला गया था. सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित हुए थे बाकी सारे बड़े मैच सहित 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक एशिया कप का पूर्ण आयोजन छीने जाने से उसे बड़ा नुकसान हुआ था.
- अगर बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भी पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा तो बोर्ड का नुकसान कई गुणा बढ़ सकता है.
- टूर्नामेंट अगले साल होना है. देखना होगा आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई (BCCI) मिलकर भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने वाले निर्णय का क्या हल निकालते हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, देश छोड़ अब इस विदेशी टीम का कोच बना ये भारतीय दिग्गज