टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलेने के लिए इंग्लैंड का रवाना हो जाएगी. 7 से 11 जून तक टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. बीसीसीआई ने भी WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh kumar) को टीम इंडिया को बड़ा मौका मिल सकता है.
इन दिनों वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी कर रहे हैं. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए बीसीसीआई उनकी एंट्री डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में करा सकती है. क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं इस खबर में...
WTC Final: मुकेश बन सकते हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जैसे घातक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. अगर सिराज या शमी चोट के कारण बाहर हो जाते हैं तो मुकेश कुमार (Mukesh kumar) को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. मुकेश कुमार ने अपनी पेस से इस बार सभी को प्रभावित किया है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह विरोधी टीम को पानी पिला सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार को टीम इंडिया के स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में मौका मिल सकता है. मुकेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
मुकेश कुमार का ऐसा रहा प्रदर्शन
मुकेश कुमार ने इस बार आईपीएल 2023 में औसतन प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने अपनी पेस से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने दिल्ली की ओर से कुल 6 मैच खेले हैं और 5 विकेट को अपने नाम किया है. सीज़न में उन्होंने 9.67 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है. मुकेश कुमार की पेस देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स नें उन्हें साल 2023 में हुए आईपीएल ऑक्शन में कुल 5.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. बहरहाल मुकेश WTC फाइनल में कोहराम बरपाने के लिए पूरा दम रखते हैं.
WTC Final के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, अजिंक्य रहाणें, शुभमन गिल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा,
संभावित स्टैंडबाई खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज़ खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी
यह भी पढ़ें: SRH को बीच सीजन लगा बड़ा झटका, वाशिंगटन सुंदर पूरे IPL 2023 सीजन से हुए बाहर, सामने आई बड़ी वजह