BCCI बढ़ाने वाली है इन 3 खिलाड़ियों की सैलरी, एक को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का इनाम

Published - 20 Mar 2025, 08:51 AM

BCCI बढ़ाने वाली है इन 3 खिलाड़ियों की सैलरी, एक को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का...
BCCI बढ़ाने वाली है इन 3 खिलाड़ियों की सैलरी, एक को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का इनाम Photograph: ( Google Image )

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी की. जिसके बाद सभी की निगाहें बीसीसीआई (BCCI) के नए सालाना अनुबंध पर है. जिसमें खई खिलाड़ियों को बेतरीन प्रदर्शन करने के बाद सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा इनाम मिल सकता है. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं 3 खिलाड़ियों का प्रमोशन हो सकता है. जिसके बाद सैलरी में जबरदस्त इजाफा हो जाएगा.

1. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया में बापू के नाम से मशहूर अक्ष पटेल (Axar patel) पिछले 1 साल में अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया है. उन्होंने बॉलिंग और बैटिंग से अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. चाहें वह टी20 विश्व कप हो या फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी. पटेल ने टीन को चैंपियन बनाने में अपना बेस्ट दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षर पटले का नए बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन हो सकती है. फिलहा, वह B ग्रेड में शामिल है. जिसकी वजह से उन्हें सालाना 2 करोड़ रूपये मिलते हैं. अगर, ग्रेड A में प्रोमोट किया जाता है उनकी सैलरी 3 करोड़ से सीधा 5 करोड़ पर पहुंच जाएगी.

2. हार्दिक पंड्या

स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने टीम के लिए हमेशा मैच विनिंग परफॉर्म किया है. उन्होंने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में उच्चयकोटी का खेल दिखाया. जिसकी वजह से पांड्या की भी बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन की संभावनाए बनी हुई है. हार्दिक मौजूदा समय में ग्रेड A में है. जहां उन्हें बीसीसीआई फीस के रूप में 5 करोड़ मिल रहे हैं. अगर, ग्रेड A+ में शामिल किया जाता है तो उनकी सैलरी में सीधा 2 करोड़ का इजाफा हो जाएगा.

3. अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन, उन्हें अपेक्षा के अनुरूप काफी कम पैसे मिलते हैं. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में आते हैं. जिसमें अनुभवहीन खिलाड़ियों शामिल किया जाता है. जिसकी वजह से अर्शदीप सिंह को सिर्फ सालाना 1 ककोड़ रूपये मिलते हैं. अगर बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को प्रोमोशन देती है तो B ग्रेड में शामिल होने पर 1 से सीधा 3 करोड़ रूपये मिलेंगे जो वह अपने प्रदर्शन के हिसाब से डिजर्व भी करते हैं.

यह भी पढ़े: यशस्वी जायसवाल के साथ बड़ा धोखा, IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने छीन लिया बड़ा मौका

Tagged:

Arshdeep Singh hardik pandya BCCI Central Contract bcci axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.