मोहम्मद सिराज से तंग आकर सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम से निकाला बाहर, 400 से ज्यादा विकेट ले चुके गेंदबाज की कराई वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Siraj के खराब प्रदर्शन से तंग आकर उन्हें टीम इंडिया से किया बाहर, 400 से ज्यादा विकेट ले चुके घातक गेंदबाज की कराई वापसी

Mohammed Siraj: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 2-1 से हार का सामना पड़ा. भारत को खराब प्रदर्शन के चलते 27 सालों बाद लंका से इस प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज में हार झेलनी पड़ी. ऐसे में चयनकर्ता सीरीज में परफॉर्म नहीं करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. उनकी जगह 300 विकेट चटकाने वाले दिग्गज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है.

Mohammed Siraj ने किया निराश

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को श्रीलंका के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में शामिल किया गया. शमी और बुमराह की गैर मैजूदगी में उनके बड़ी उम्मीदें थी कि वह टीम को मुश्किल समय में विकेट चटकाकर देंगे.
  • लेकिन, सीराज कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर सके. वह इस सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म दिखें.
  • सिराज की श्रीलंका गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. वह भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए.
  • बता दें कि सिराज ने 3 वनडो में 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि इतने ही टी20 मैचों में 2 विकेट ही ले सके. सिराज ने पूरे दौरे पर अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

  • श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया करीब 1 महीने के ब्रैक पर रहने वाली है. वहीं इस दौर पर खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छटनी हो सकती है.
  • इस लिस में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी नाम शामिल है. ऐसे में चयनकर्ता लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को चांस दें सकते हैं.
  • ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारत के लिए तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान वह 400 से अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं.

ईशांत शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है वापसी

  • भारतीय टीम को अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. जिसमें लाल बॉल क्रिकेट में तहलका मचाने वाले धुरंधर क्रिकेटर्स को शामिल किया जा सकता है.
  • ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है. वह भारते के लिए 100 से अधिक खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • बता दें कि ईशांत ने 105 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 311 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 बार 5 विकेट लिए हैं. जबकि 10 बार 4 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा एक्शन, इन 14 खिलाड़ियों पर लगाया 3 साल का बैन, नहीं होगी वापसी

team india ishant sharma Mohammed Siraj IND vs BAN