18 महीने बाद Team India की जर्सी पहनने को तैयार ये खिलाड़ी! BCCI की सजा काटने के बाद करेगा वापसी

Published - 14 May 2025, 05:29 PM | Updated - 14 May 2025, 05:30 PM

BCCI May Give Chanceishan in team india

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जून में होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। खास बात ये है कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी करीब 18 महीने के बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आने वाला है। बीसीसीआई द्वारा दी गई लंबी सजा को काटने के बाद बल्लेबाज को नेशनल टीम में एक बार फिर से खेलने का मौका मिलने वाला है। फैंस को भी इस खिलाड़ी को वापसी का बेसब्री के इंतजार है।

Team India में होगी इस खिलाड़ी की वापसी

BCCI May Give Chance To Ishan Kishan In Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। लेकिन इंग्लिश टीम के साथ भिड़त से पहले इंडिया ए की टीम में इंग्लैंड लॉयंस के साथ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी वापसी दे दी है। अब उन्हें इंडिया ए की टीम में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ वापसी का मौका मिल सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले बीसीसीआई ईशान को इंडिया ए की टीम में मौका नहीं देने वाली थी। लेकिन आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार औ देवदत्त पडिक्कल की इंजरी के बाद उन्हें मौका मिलना लगभग तय है।

18 महीने के बाद मिलेगा Team India में वापसी का मौका

ईशान किशन को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने साल 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंवबर में टी-20, अक्तूबर में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। जिसके बाद से वो टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। खिलाड़ी को बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के चलते टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोनों से बाहर किया था। लेकिन अब उन्हें इस बार एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी का मौका मिल गया है। जिसके बाद अब फैंस बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

IPL 2025 में ईशान ने लगाया पहला शतक

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ शामिल किया था। जहां पर पहले मैच में ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक लगा दिया था। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत है। उन्होंने अभी तक के कुल 11 मैचों में 196 रन ही बनाए हैं। हालांकि, इसी सीजन के बीच में बीसीसीआई ने उन्हें एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी कराई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें इंडिया ए (Team India) के लिए खेलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- टेस्ट से रिटायरमेंट के 10 साल बाद पछताने वाले हैं विराट कोहली, जानिए क्यों

Tagged:

team india bcci ISHAN KISHAN Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.