Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 23 जून को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। भारत और वेस्टइंडीज को 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार के बाद सभी को टीम इंडिया में बड़े बदलाव की उम्मीद थी. माना जा रहा था कि घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसा लगता है बीसीसीआई के फैसलों के खिलाफ खुलकर बोलना इस युवा खिलाड़ी के लिए मुसीबत बन गया. ऐसे में शायद ही अब उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका ना मिला.
Sarfaraz Khan को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग काफी समय से हो रही
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग काफी समय से उठ रही है, आंकड़े बताते हैं कि सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन की 9 पारियों में 556 रन बनाए हैं. इस सीजन में सरफराज खान का औसत 92.66 रहा. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 72.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
इसके अलावा सरफराज खान ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका नहीं मिलता है। इस बात से खुद सरफराज भी खफा है. सरफराज खान खुद एक बार कह चुके हैं कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनके सेलेक्शन के बारे में बात करते हैं और जल्द ही टीम इंडिया में उनके डेब्यू की भी बात करते हैं.
सरफराज खान ने कहा
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक बार बयान दिया था, ''मैं जहां भी जाता हूं, मुझे चर्चा सुनाई देती है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे। सोशल मीडिया पर हजारों मैसेज में मेरे बहिष्कार की बात कही जा रही है. हर कोई कहता है तेरा वक़्त आएगा मैं खुद से पूछता रहा कि मैं वहां (टीम में) क्यों नहीं हूं। लेकिन, पापा से बात करने के बाद मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मैं प्रैक्टिस कभी नहीं छोड़ूंगी, डिप्रेशन में नहीं जाऊंगी. चिंता मत करो, मैं कोशिश करता रहूंगा.'
जय शाह पर सरफराज खान को न चुने जाने का लगा आरोप
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग काफी समय से उठ रही है, लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका नहीं मिलता है. कई बार क्रिकेट प्रेमियों ने यह आरोप भी लगाया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है.
फैंस का मानना है कि जब तक जय शाह बीसीसीआई सचिव पद पर रहेंगे तब तक सरफ राज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सकता है. उन्हें अपने नंबर के लिए इंतजार करना होगा. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना बेहद मुश्किल है. बता दें कि अक्सर फैंस को उनके पसंदीदा क्रिकेट के लिए नहीं चुना जाता, ऐसे आरोप लगते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका