IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उनके पुराने खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी हो चुकी है. हार्दिक पांड्या को मुंबई ने GT से अपनी टीम में ट्रेड कर लिया. जिसके बाद गुजरात टाइटंस के समर्थक काफी गुस्से में हैं. वहीं मुंबई से जुड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा एक्शन लेते हार्दिक पांड्या पर बैन लगा सकती है. क्योंकि इससे पहले ऐसा करने पर रविंद्र जडेजा पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.
क्या मुंबई से जुड़ने पर BCCI हार्दिक पांड्या पर लगाएगी बैन?
IPL 2024 से पहले माहौल काफी गर्म बना हुआ है. नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस से जुड़कर सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा छेड़ दिया है. खबरें हैं कि GT ने आगामी सीजन से पहले हार्दिक की बात नहीं मानी तो उन्होंने मुंबई से खुद को टीम में शामिल किए जाने की मांग की.
गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने पर उनके समर्थक काफी निराश नजर आए. हार्दिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.सोशल मीडिया पर उन्हें बैन करने की मांग उठने लगी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हरकत में आ सकती है.
क्योंकि पांड्या की इस हरकत से आईपीएल की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. ऐसे में नियमों का उल्लघंन करने पर हार्दिक को IPL में बैन किया जा सकता है. क्योंकि ऐसा ही कुछ साल 2010 में रविंद्र जडेजा ने किया था, जिन पर BCCI ने 1 साल का बैन लगा दिया था.
रविंद्र जडेजा पर लग चुका है बैन
रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन ऑल राउंडर में एक है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी मैच जिताए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें IPL में BCCI द्वारा बैन कर दिया गया था. नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
इस मामले को समझने के लिए छोड़ा पीछे जाना पड़ेगा. बात साल 2010 की है. जब वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे उन्होंने इस टीम के साथ 3 साल करार किया था मगर रविंद्र जडेजा ज्यादा पैसे के चक्कर में दूसरी टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते थे.
जिसके बाद कमेटी ने एक्शन लेते हुए रवींद्र जडेजा को साल 2010 के आईपीएल से बैन कर दिया गया था. क्या अब BCCI हार्दिक पांड्या के खिलाफ बड़ी कार्रवाही कर सकती है. अगर पांड्या को बैन किया जाता है तो IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को नुकसान झेलना पड़ सकता है.