BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये दिग्गज बनने जा रहा टीम इंडिया का नया हेड कोच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI may appoint Amol Muzumdar as head coach of Indian women's cricket Team

BCCI: एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण इवेंट के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में नियुक्ती का दौर भी चल रहा है. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के लिए एकतरफ जहां बीसीसीआई बड़े नामों को शॉर्टलिस्ट करने में लगी हुई है वहीं अब टीम इंडिया को नया हेड कोच भी मिल सकता है. खबरों को मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ टीम इंडिया के नए कोच के नाम का भी ऐलान कर सकती है.

राहुल द्रविड़ की कुर्सी पर खतरा नहीं

Jay shah

टीम इंडिया के नए कोच का मतलब होगा राहुल द्रविड़ की विदाई लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. राहुल द्रविड़ के कोच पद पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच का ऐलान करने वाली है. 30 जून को हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा.

उम्मीदवार अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में इंटरव्यू लेगी. इसके बाद नए हेड कोच का ऐलान कर दिया जाएगा. इंटरव्यू के लिए अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) , तुषार अरोठे और इंग्लैंड के जॉन लुईस का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है.

हेड कोच के लिए ये नाम रेस में सबसे आगे

Amol Muzumdar

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) का नाम सबसे आगे चल रहा है. अमोल मजूमदार भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है. उनके पास कोचिंग का भी लंबा अनुभव है. वे भारतीय अंडर 19 और अंडर 23 टीम को कोचिंग दे चुके हैं.

2013 में उन्हें नीदरलैंड टीम का बैटिंग कंसलटेंट बनाया गया था. 2018 में वे IPL की राजस्थान रॉयल्स से जुड़े और लगातार तीन (2018, 2019, 2020) तक बैटिंग कोच रहे. वे अब भी टीम के साथ हैं. वे साउथ अफ्रीका के अंतरिम बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं. फिलहाल वे मुंबई के हेड कोच हैं और बड़ौदा क्रिकेट टीम से भी उनकी कोचिंग को लेकर बात चल रही है.

मुख्य चयनकर्ता के लिए पूर्व तेज गेंदबाज का नाम सबसे आगे

Ajit Agarkar

महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त करने के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता की भी नियुक्ती करने वाली है. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली इस पद के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का नाम सबसे आगे चल रहा है.

मुंबई से संबंध रखने वाले अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 1998 से 2007  के बीच 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 1 शतक सहित 571 रन और 58 विकेट तथा वनडे में 1269 रन और 288 विकेट हैं. 4 टी 20 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. अगरकर 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लो हो गया कन्फर्म, इस टीम के खिलाफ वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल

bcci Ajit Agarkar Indian Women's Cricket Team amol muzumdar