भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज नागपुर में पहले मैच के साथ हो चुका है। इस मैच में भारत की टीम (Team India) ने ऑस्ट्रलियाई टीम को मात दी। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। भारत को यह सीरीज 3-0 से जीतना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत का डब्लूटीसी का सफर खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के 2 मैचो के लिए भारतीय टीम का ऐलान सीरीज शुरू होने से पहले कर दिया था।
लेकिन, अंतिम दो मैचो के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गाया है। ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही आखिरी दो टेस्ट मैचो के लिए 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर सकती है। वहीं अंतिम दो मैचो में सूर्यकुमार टीम से बाहर होने वाले है और उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में लगातार शतक पर शतक ठोकने वाले मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी सरफराज खान को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते है। आईए नजर डालते है 17 सदस्यीय दल पर इस लेख के जरिए।
सरफराज को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) पहला मुकाबला जीतकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। दूसरा टेस्ट मुकाबला अरूण जेठली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम बढ़त को बनाए रखना चाहेंगी। वही ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी के इरादे लेकर मैदान पर उतरेगी। ऐसे में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट किसी भी प्रकार की कोई भी गलती नहीं करना चाहती है।
टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार ने पहले टेस्ट मैच में अपना पर्दापण मुकाबला खेला था। जिसमें वह अपने बल्ले से रन नहीं बना पाए थे। उन्होंने इस मैच में महज 8 रन ही बनाए है। वहीं लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजो की धुनाई करने वाले सरफराज खान को शुरू के दो मैचो के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई है। लेकिन, बीसीसीआई तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए सरफराज खान को 17 सदस्यीय दल का हिस्सा बना सकती है। उनका पिछला रणजी सीजन बेहद शानदार रहा था। जिस वजह से वह टीम में जगह बना सकते है।
केएल राहुल और सूर्यकुमार का कट सकता है पत्ता
केएल राहुल का फॉर्म इन दिनो किसी से चुपा नहीं है। वह क्रिकेट (Team India) के तीनो फॉर्मेट में अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे है। उन्होंने अपना खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भी जारी रखा। कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में चल रहे गिल को मौका नहीं देते हुए उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। लेकिन, वह इस मुकाबले में महज 20 रन ही बना सके थे और टॉड मर्फी की गेंद पर उनके हाथो में ही एक आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए थे।
उनकी जगह सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबलाे में दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 249 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में वह 55 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस साल उनका रणजी सीजन बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है। जिस वजह से वह टीम इंडिया में जगह पाने के सबसे बड़े हकदार है।
Team India की 17 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट