BCCI ने रचा बड़ा चक्रव्यूह, WTC का फाइनल होने के बाद टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया बॉस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI ने रचा बड़ा चक्रव्यूह, WTC का फाइनल होने के बाद टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया बॉस

BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. भारतीय टीम 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. इस टेस्ट के भारतीय टीम को अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. रिपोर्टों के मुताबिक अफगानिस्तान सीरीज से पहले BCCI भारतीय क्रिकेट टीम से संबंधित एक बड़े महत्वपूर्ण पद जो लंबे समय से खाली पड़ा है, उस पर नियुक्ति कर सकती है.

अफगानिस्तान सीरीज से पहले मिलेंगे मुख्य चयनकर्ता

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के बाद से ही मुख्य चयनकर्ता का पद खाली है. जानकारी के मुताबिक BCCI अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद पर किसी की नियुक्ति कर सकती है. ताकि भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयन की प्रकिया सुचारु रुप से चल सके.

चेतन शर्मा को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा?

publive-image

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को कुछ समय पूर्व ही मुख्य चयनकर्ता के पद पर चुना गया था. लेकिन जी टीवी के एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस जाने के बाद चेतन शर्मा को अपनी नियुक्ति के कुछ समय बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था. बता दें कि चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, कोहली, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के नाम लेते हुए सनसनीखेज खुलासे किए थे. उन्होंने BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली और पूर्व कप्तान विराट कोहली के संबंधों पर भी बात की थी. स्टिंग के सामने आने के बाद चेतन शर्मा ने 17 अप्रैल 2023 को इस्तीफा दे दिया था.

इस पूर्व खिलाड़ी के पास है जिम्मेदारी

publive-image

चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद सेलेक्शन कमिटी में शामिल भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर शिव सुंदर दास (Shiv Sunder Das) को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी गई है. संभव है BCCI उन्हें अफगानिस्तान दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता की पूर्ण जिम्मेदारी सौंप दे. बता दें कि 45 वर्षीय शिव सुंदर भारत के लिए 23 टेस्ट और 4 वनडे खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, भारतीय खिलाड़ियों को मालामाल बनाने के लिए सऊदी अरब ने दिया था यह खास प्रस्ताव

bcci indian cricket team Chetan Sharma SHIV SUNDER DAS