बड़ी खबर: रद्द हुआ भारत-अफ्रीका सीरीज का पहला मैच, अब इस बदले शेड्यूल के हिसाब से होगा भारत का अफ्रीका दौरा
Published - 11 Dec 2017, 12:01 PM

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकमात्र वॉर्म अप मैच नहीं खेला जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ नैट प्रैक्टिस ही कर पाएगी. अब इसका मतलब ये है कि भारतीय टीम सीधे 5 जनवरी को अफ्रीका के साथ केपटाऊन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी.
हालांकि मैच को रद्द करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सीजन मेंं एक बदलाव ये भी किया है कि डे-नाइट मैच आधे घंटे पहले शुरू करने को कहा है. अब से सभी मैच आधे घंटे की जल्दी से शुरू किए जाएगें.
नए समय के अनुसार डे - नाइट फोर-डे टेस्ट जिंब्बावे के खिलाफ अब लोकल समय के मुताबिक 2 बजे से शुरू होगा. पहले ये मैच 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाता था. ऐसे ही अब भारत के साथ भी एकदिवसीय मैचों का समय 1 बजे ही रहेगा ना कि 1 बजकर 30 मिनट.
ये है अफ्रीका दौरे पर मैचों का नया प्रसारण ........
जनवरी 5-9 - 10:30 पहला टेस्ट मैच - केपटाउन
जनवरी 13-17- 10:00 दूसरा टेस्ट मैच - सेंचुरियन
जनवरी 24-28- 10:00 तीसरा टेस्ट मैच - जोहानिसबर्ग
फरवरी 1- D/N 13:00 पहला वनडे मैच - डरबन
फरवरी 4 -10:00 दूसरा वनडे मैच - सेंचुरियन
फरवरी 7- D/N 13:00 तीसरा वनडे मैच - केपटाउन
फरवरी 10 - D/N 13:00 चौथा वनडे मैच - जोहानिसबर्ग
फरवरी 13 - D/N 13:00 पांचवां वनडे मैच - पोर्ट एलिजाबैथ
फरवरी 16 - D/N 13:00 छठा वनडे मैच - सेंचुरियन
फरवरी 18 - 14:30 पहला टी20 मैच - जोहानिसबर्ग
फरवरी 21- 18:00 दूसरा टी20 मैच - सेंचुरियन
फरवरी 24- 18:00 तीसरा टी20 मैच - केपटाउन