ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI का बड़ा फैसला, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान घोषित, 35 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published - 16 Oct 2025, 11:30 AM | Updated - 16 Oct 2025, 11:31 AM

Team India

Team India: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है और टी20 सीरीज के लिए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने 35 साल के बूढ़े खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है तो कई युवाओं पर भी उन्होंने भरोसा जताया है। चलिए आपको बताते हैं कि टी20 सीरीज में किसे कप्तान और किसे उप कप्तान का पदभार सौंपा गया है।

टी20 सीरीज के लिए Team India का कप्तान घोषित

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था तो जब से उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है तब से लेकर अब तक भारत ने एक भी श्रृंखला में हार का मुंह नहीं देखा है।

यही कारण है कि चयन समिति ने एक बार फिर यह जिम्मेदारी 35 वर्षींय सूर्यकुमार यादव के अनुभवी कंधों पर सौंपी है। बता दें कि, यह पहला मौका होगा, जब सूर्या ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या अपने अजेय सीरीज अभियान का जारी रखने में सफल होते हैं या फिर उनका विजय रथ कंगारू टीम समाप्त कर देगी।

बोर्ड ने इस खिलाड़ियों पर लगाया दांव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जहां टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है तो उप कप्तान के तौर पर युवा प्रारंभिक बल्लेबाज शुभमन गिल का चयन किया गया है। वहीं, स्क्वाड में इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी चुना गया है। अभिषेक ने एशिया कप 2025 में सर्वाधिक रन बनाए थे। वहीं, तिलक वर्मा भी कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके तूफानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

जबकि बुमराह, अर्शदीप, हर्षित तेज गेंदबाजी इकाई संभालते नजर आएंगे। बता दें कि, यह श्रृंखला विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के करियर के लिए भी काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि काफी लंबे समय से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। अगर संजू इस श्रृंखला में भी फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से साफ हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही सामने आई नेक्स्ट ODI एशिया कप कप की टीम, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), पंत, कुलदीप, बुमराह, हार्दिक.....

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, 2 नवंबर होबार्ट, 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा।

बता दें कि, भारतीय टीम (Team India) के लिए यह सीरीज बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाली है, क्योंकि बीसीसीआई द्वारा चयन किए गए अधिकांश खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया पिचों पर खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उन्हें पिच से तालमेल बैठना में थोड़ा समय लग सकता है।

Ind vs Aus टी20 सीरीज शेड्यूल

मैच संख्यातारीखस्थान
समय (भारतीय समयानुसार - IST)
पहला टी2029 अक्टूबरकैनबरा (मनुका ओवल)शाम 7:00 बजे
दूसरा टी2031 अक्टूबरमेलबर्न (एमसीजी)शाम 7:00 बजे
तीसरा टी202 नवंबरहोबार्ट (निंजा स्टेडियम)शाम 7:00 बजे
चौथा टी206 नवंबरगोल्ड कोस्ट (हेरिटेज बैंक स्टेडियम)शाम 7:00 बजे
पांचवां टी208 नवंबरब्रिसबेन (गाबा)शाम 7:00 बजे

टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के साथ ही सामने आई अफ्रीका-न्यूजीलैंड वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, चक्रवर्ती...

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ind vs aus india vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को घोषित किया गया है।

सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी।