टीम इंडिया के हारने का BCCI ने खुद बनाया प्लान, अचानक इस खिलाड़ी को टेस्ट के बीच इंग्लैंड के खिलाफ बाहर कर हार को दिया न्योता

Published - 03 Feb 2024, 05:32 AM

BCCI made a plan for defeat by giving rest to Mohammed Siraj in the second test of ind vs eng

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से हो चुका है. अब तक खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से पराजित होना पड़ा था. दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने योजना में बड़ा बदलाव किया है. टीम के एक मुख्य गेंदबाज़ को अचानक दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया था, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.

Team India के लिए हो सकता है खतरा

पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि सिराज ने इस मैच में कमाल नहीं किया था, लेकिन बीसीसीआई ने इस मुकाबले के बाद दूसरे मैच के लिए मोहम्मद सिराज को आराम दे दिया है. बोर्ड ने ऐसे समय पर उन्हें दूसरे मैच के लिए आराम दिया है, जब टीम इंडिया अब तक इस सीरीज़ में 1-0 से पीछे हैं. ऐसे में दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज की कमी भारतीय टीम को खल सकती है.

इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

Mohammed Siraj

पहले मैच में मोहम्मद सिराज अपने होम ग्राउंड पर खासा कमाल नहीं कर सके थे और दोनों ही पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. अब दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम देने के बाद तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया था. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया हैंडल से बताया है कि वे आखरी तीन मैच के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Mohammed Siraj कर सकते थे कमाल

सिराज को भले ही पहले मैच में एक भी सफलता न मिली हो, लेकिन इससे पहले वे साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम कर अफ्रीका को धराशायी कर दिया था. उनकी शानदार स्पेल की वजह से टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीत सीरीज़ 1-1 से बराबर की थी. ऐसे में वे दूसरे मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल कर सकते थे.

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, भुवनेश्वर-चहल-ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैप्टन मानते हैं ऋषभ पंत

Tagged:

team india Mohammed Siraj Ind vs Eng avesh khan