IND vs WI: T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को चुनकर BCCI ने की गलती! वेस्टइंडीज के खिलाफ साबित होंगे फिसड्डी

Published - 06 Jul 2023, 08:15 AM

BCCI made a mistake by selecting ishan kishan avesh khan yuzvendra chahal for the t20 series against...

IND VS WI: बीसीसीआई ने बुधवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. हार्दिक पंड्या को टीम की कमान मिली है. वहीं, सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे। वही यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को टीम में बड़ा मौका मिला है.

इसके अलावा इस सीरीज में बीसीसीआई ने ऐसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है, जो बेहद फ्लॉप खिलाड़ी हैं. ऐसे में आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज (IND VS WI)के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका देकर बीसीसीआई ने बड़ी गलती की है.

ईशान किशन

Ishan kishan

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ईशान किशन का. बीसीसीआई ने ईशान को वेस्टइंडीज (IND VS WI)के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह देकर गलती की. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ईशान किशन का हाल ही में भारत के लिए खेलते हुए प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है. इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इन दोनों सीरीज में ईशान किशन पूरी तरह से असफल नजर आए.

ईशान ने 2023 में भारत के लिए अब तक सभी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि वह इस साल अब तक कुछ बड़ा नहीं कर पाए हैं. पांच पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन रहा है. वहीं, तीन बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. पिछली पांच पारियों में ईशान किशन का स्कोर 37, 2, 1, 4 और 19 रहा है.

आवेश खान

Avesh Khan

दूसरा नाम आता है आवेश खान का. बीसीसीआई ने भी आवेश खान को मौका देकर बड़ी गलती की है. आपको बता दें कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आवेश खान को टीम इंडिया में जगह दी गई थी, लेकिन वह टीम इंडिया में लगातार फ्लॉप रहे और आईपीएल जैसा खेल नहीं दोहरा सके. आवेश खान ने अब तक टीम इंडिया के लिए 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं.

वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इन टी20 मैचों में आवेश खान ने 9.11 की इकोनॉमी से रन देते हुए 13 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 3 विकेट हैं. हालांकि उन्हें फिर से टीम इंडिया में मौका मिल गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि वह वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ नहीं कर पाएं.

युजवेंद्र चहल

तीसरा नाम युजवेंद्र चहल का आता है. युजी चहल टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनरों में से एक हैं. युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 24.68 की औसत से 91 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.

भारत की ओर से चहल के बाइट बॉल रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वह कई मैचों में वह नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इस वजह से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ टी20 सीरीज में युजी चहल को मौका देकर गलती की है.

ये भी पढ़ें: BCCI ने किया वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो तिलक-यशस्वी की चमकी किस्मत

Tagged:

ISHAN KISHAN IND vs WI avesh khan Yuzvendra Chahal bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.