इन 3 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका देकर BCCI ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एक ने WTC फाइनल में कटाई थी नाक 

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI made a big mistake by giving chance to these 3 players

BCCI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की। टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है. टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र (डब्ल्यूटीसी चक्र) की भी शुरुआत है। ऐसे में बीसीसीआई ने इस टीम में 3 युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. बीसीसीआई का यह फैसला उसके ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला  है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं...

केएस भरत

KS Bharat

पहला नाम है केएस भरत. वेस्टइंडीज दौरे पर केएस भरत को मौका देकर बीसीसीआई ने  बड़ी गलती की है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में देखने को मिला, जहां केएस भरत इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में आने वाले समय में केएस भरत को भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिलना चाहिए.

इसके अलावा केएस भरत को आईपीएल 2023 से पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने का मौका मिला. केएस भरत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 8, 6, 23 (नाबाद), 17, 3 और 44 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़. केएस भरत 4 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके.

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

दूसरा नाम आता है ऋतुराज गायकवाड़ का. ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए दोनों फॉर्मेट में शामिल किया गया है. अनुभवी चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम में नहीं हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि ऋतुराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई (BCCI) का ये फैसला भी थोड़ा अजीब है. क्योंकि पुजारा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही सक्रिय हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज को टीम में रखना एक बड़ा फैसला है.

हालांकि ऋतुराज ने भारत के लिए एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल-2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 590 रन बनाए. वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए सीजन में दूसरे शीर्ष स्कोरर थे। ऋतुराज ने 2020 से लगातार 4 सीजन में 52 मैच खेले और एक शतक, 14 अर्धशतक के साथ कुल 1797 रन बनाए।

मुकेश कुमार

Mukesh Kumar Mukesh Kumar

तीसरा नाम आता है मुकेश कुमार का. बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी विंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. उमेश यादव की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि मुकेश कुमार ने भी अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया है. बता दें कि मुकेश कुमार ने अब तक 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 21.55 की औसत से 149 विकेट लिए हैं.

वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में मुकेश के नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. मुकेश इस सीजन में पहली बार आईपीएल खेलते नजर आए. उन्हें 10 मैचों में मौका मिला, लेकिन 46.57 की खराब औसत से केवल 7 विकेट ही ले सके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 विकेट था. उन्होंने 10.52 की इकॉनमी और 26.57 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की.

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पुजारा-शमी बाहर, 3 खिलाड़ियों को डेब्यू

bcci team india indian cricket team yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad KS Bharat Mukesh Kumar