BCCI : इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड (BCCI )में नेशनल सिलेक्टर्स की सीट खाली चल रही है. गौरतलब है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा ने कुछ महीने पहले मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था,तब से बीसीसीआई में नेशनल सिलेक्टर्स का पद खाली चल रहा है.
हालांकि मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का नाम सबसे पहले आ रहा था. लेकिन सामने आई नई रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई सचिव जय शाह, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जगह अपने जिगरी यार को मुख्य चयनकर्ता बना सकते हैं.
अपने जिगरी यार को सौंप सकते हैं ज़िम्मदारी
गौरतलब है कि नेशनल सिलेक्टर्स के रूप में जय शाह अपने जिगरी यार और भारत के लिए कई मैच में अपना योगदान निभाने वाले पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर को यह ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं. स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल सिलेक्टर्स की रेस में अजित अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है, ऐसे में वह जल्द ही नेशनल सिलेक्टर्स का पद ग्राहण कर सकते हैं. गौरतलब है कि अजीत अगरकर मुंबई के सिलेक्टर्स रह चुके हैं और वह इस रेस में वीरेद्र सहवाग और गौतम गंभीर से आगे दिखाई देते हैं.
मुंबई के रह चुके हैं सिलेक्टर्स
गौरतलब है कि अजीत अगरकर रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई के लिए बतौर सिलेक्टर्स काम कर चुके हैं. ऐसे में उनके पास टीम को सिलेक्ट करने का अनुभव भी है. इसके अलावा बीसीसीआई का चीफ सिलेक्टर्स बनने के लिए उनके पास सारे गुण मौजूद है.
दरअसल बीसीसीआई के नियम के अनुसार जो भी आवेदक कर्ता नेशनल सिलेक्टर पद के लिए अप्लाई करता है उसे कम से कम भारत के लिए 7 टेस्ट मैच और 30 प्रथमी श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा आवेदकर्ता पांच साल पहले अपने संन्यास ले चुका होना चाहिए. ऐसे में अजीत अगरकर के पास ये सभी गुण मौजूद हैं.
बेहतरीन करियर के मालिक
16 सिंतबर साल 2007 को अपना आखिरी इंटरनेशल मैच खेलने वाले अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 198 वनडे मैच में अजीत अगरकर ने 288 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 4 टी-20 मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं.