गंभीर-सहवाग को BCCI से मिला धोखा, जाय शाह नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपने दोस्त को बनाने जा रहे है चीफ सिलेक्टर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
BCCI likely appoint ajit agarkar as chief selector except virender sehwag and gautam gambhir

BCCI : इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड (BCCI )में नेशनल सिलेक्टर्स की सीट खाली चल रही है. गौरतलब है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा ने कुछ महीने पहले मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था,तब से बीसीसीआई में नेशनल सिलेक्टर्स का पद खाली चल रहा है.

हालांकि मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और  सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का नाम सबसे पहले आ रहा था. लेकिन सामने आई नई रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई सचिव जय शाह, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जगह अपने जिगरी यार को मुख्य चयनकर्ता बना सकते हैं.

अपने जिगरी यार को सौंप सकते हैं ज़िम्मदारी

Ajeet Agarkar

गौरतलब है कि नेशनल सिलेक्टर्स के रूप में जय शाह अपने जिगरी यार और भारत के लिए कई मैच में अपना योगदान निभाने वाले पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर को यह ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं. स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल सिलेक्टर्स की रेस में अजित अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है, ऐसे में वह जल्द ही नेशनल सिलेक्टर्स का पद ग्राहण कर सकते हैं. गौरतलब है कि अजीत अगरकर मुंबई के सिलेक्टर्स रह चुके हैं और वह इस रेस में वीरेद्र सहवाग और गौतम गंभीर से आगे दिखाई देते हैं.

मुंबई के रह चुके हैं सिलेक्टर्स

Ajeet Agarkar

गौरतलब है कि अजीत अगरकर रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई के लिए बतौर सिलेक्टर्स काम कर चुके हैं. ऐसे में उनके पास टीम को सिलेक्ट करने का अनुभव भी है. इसके अलावा बीसीसीआई का चीफ सिलेक्टर्स बनने के लिए उनके पास सारे गुण मौजूद है.

दरअसल बीसीसीआई के नियम के अनुसार जो भी आवेदक कर्ता नेशनल सिलेक्टर पद के लिए अप्लाई करता है उसे कम से कम भारत के लिए 7 टेस्ट मैच और 30 प्रथमी श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा आवेदकर्ता पांच साल पहले अपने संन्यास ले चुका होना चाहिए. ऐसे में अजीत अगरकर के पास ये सभी गुण मौजूद हैं.

बेहतरीन करियर के मालिक

Ajeet Agarkar 16 सिंतबर साल 2007 को अपना आखिरी इंटरनेशल मैच खेलने वाले अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 198 वनडे मैच में अजीत अगरकर ने 288 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 4 टी-20 मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जीत की ख़ुशी में फूट-फूट कर रोए शतकधारी, तो कप्तान ने गले लगाकर कराया चुप, वेस्टइंडीज को रौंदकर नीदरलैंड ने मनाया जमकर जश्न

Virender Sehwag Gautam Gambhir bcci jay shah Chetan Sharma