एशियन गेम्स 2023 के लिए BCCI ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी, यशस्वी-रिंकू और कप्तान गायकवाड़ ने दिखाया पहला लुक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI launches Team India's new jersey for Asian Games 2023

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में मौजूद है. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है और फिर इसके बाद वनडे विश्व कप शुरु हो जाएगा. इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. इसी बीच एक और बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा पहले ही कर दी गई है. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी भी लॉन्च कर दी गई है.

Asian Games 2023 के लिए लॉन्च की गई नई जर्सी

Asian Games 2023 Asian Games 2023

विश्व कप से पहले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की शुरुआत होने वाली है. एशियन गेम्स 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्झू शहर में होने वाले हैं. इस बार इस खेल का रोमांच बढ़ गया है क्योंकि इसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. ये बड़ा इवेंट विश्व कप के साथ ही हो रहा है इसलिए इस इवेंट के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों से सजी 15 सदस्यीय टीम (Team India) की घोषणा की है. अब इस इवेंट की नई जर्सी भी रिलीज कर दी गई है.

नई जर्सी में दिखे ऋतुराज, यशस्वी और रिंकू

publive-image

स्पोर्ट्स टूडे के मुताबिक एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए जो नई जर्सी डिजाइन की गई है वो आम तौर पर क्रिकेटर्स द्वारा पहली जाने वाली जर्सी से थोड़ी अलग है. स्काई और ब्लू दो रंग की टीशर्ट में कॉलर नहीं है. जेएसडब्ल्यू के स्पॉसंरशिप में बनी इस टी शर्ट पर एशियन गेम्स का लोगो भी बना हुआ है. नई जर्सी में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

एशियन गेम्स के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

ये भी पढे़ं- “भारत के खिलाफ तो हम…”, IND vs PAK मुकाबले से पहले बाबर आजम ने मचाई सनसनी, बताया कैसे रोहित शर्मा को देंगे पटखनी

bcci team india yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad Rinku Singh Asian Games 2023