ब्रेकिंग: BCCI ने सुनाया नया फरमान, IPL 2025 में चुने जा रहे रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को नहीं ले सकेंगी फ्रेंचाइजियां
Published - 15 May 2025, 11:37 AM | Updated - 15 May 2025, 11:50 AM

इंडिन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की फिर से 17 मई से शुरुआत होने जा रही है. पहला स्थगित होने के बाद पहला मैच रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच का लुफ्त शाम साढे सात बजे से उठा सकते हैं. लेकिन, टूर्नामेंट के शुरु होने से से ठीक 2 दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नया फरमान जारी किया है. यह फरमान उन खिलाड़ियों के लिए है जो दोबारा बचे हुए मैचों को खेलने के लिए भारत नहीं लौट रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं बीसीसीआई ने क्या गाइडलाइन जारी की है?
IPL 2025 से शुरु होने से पहले BCCI ने जारी की नई गाइडलाइन
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Conflict) के रिश्ते बुरी तरह से बिगड़ गए थे. जिसके बाद भारत सरकार को आनन-फानन में इंडिन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा. लेकिन, राहत की बात यह कि 17मई से फिर से आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जाएंगे. लेकिन, इस बीच विदेशी खिलाड़ी अपने मुल्क लौट गए थे.
अब जब आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है तो कोई विदेश खिलाड़ी भारत की यात्रा नहीं कर रहे हैं. जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फ्रेंचाइडियों से कहा है कि ''आईपीएल 2025 के लिए कुछ विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण सभी आईपीएल टीमें अस्थायी रिप्लेसमेंट चुन सकती हैं. लेकिन ये रिप्लेसमेंट आईपीएल 2026 के लिए वैध नहीं होगा."
ये विदेशी खिलाड़ी नहीं होगे आईपीएल का हिस्सा
इंडिन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में खेल रहे कई खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेचाइडियों को बीच में ही छोड़ दिया है. टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद वापस भारत नहीं आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का मानें सैम करन के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. वो बचे 2 मैचों में सीएसके की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं जेमी ओवरटन (jamie overton) सीएसके का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम भी बहुत बड़ा झटका लगा है. अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को खामौश रखने वाले जोफ्रा आर्चर भी RR की टीम का हिस्सा होंगे. ऐसी खबरे सामने आ रही है. हालांकि फ्रेंचाइजी की ओर से अभी को स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. अगर जोफ्रा आर्चर नहीं खेलते तो फ्रेचाइजी बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक रिप्लेसमेंट के तौर किसी भी खिलाड़ी को चुन सकती है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास के बाद हुआ चौंका देने वाला खुलासा, पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा दावा
Tagged:
IPL 2025