विश्व कप से पहले आपस में भिड़ी BCCI और IPL फ्रेंचाजियां, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
विश्व कप से पहले आपस में भिड़ी BCCI और IPL फ्रेंचाजियां, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के लिए साल 2023 काफी अहम है। क्योंकि इस साल भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण खेला जाएगा। जिसकी तैयारियों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जुट गया है। जनवरी 2023 में खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर बैठक करने के बाद बोर्ड अब आईपीएल 2023 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ मीटिंग करने की योजना बना रहा है। इस बैठक का मकसद आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों पर पड़ने वाले वर्कलोड पर चर्चा करना होगा।

BCCI इस मकसद से IPL फ्रेंचाइजी के साथ करेगा मीटिंग

BCCI - Jay Shah - Team India

दरअसल, द टेलीग्राफ के हवाले से आई खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2023 से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर फ्रेंचाइजी के साथ एक बैठक करना चाहता है। इस बैठक में फ्रेंचाइजियों को बताया जाएगा कि एनसीए खिलाड़ियों की फिटनेस पर कैसे नजर रखना चाहता है।

बोर्ड के इस कदम उठाने की वजह है भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना। पिछले कुछ समय से कई खिलाड़ियों को चोट के कारण मुकाबले और बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स छोड़ने पड़े हैं। जहां रवींद्र जडेजा के अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान एक्शन में लौटने की उम्मीद है, वहीं जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता अभी भी संदेह के घेरे में है।

BCCI ने समीक्षा बैठक में लिया था ये फैसला

Jay Shah on IPL Window

जनवरी 2023 में बीसीसीआई ने भारतीय टीम प्रबंध के साथ मुंबई में एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने ने कहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले लक्षित भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगी। जिसके बाद अब बोर्ड इसको लेकर ही फ्रेंचाइजियों से बात करना चाहता है। इस बैठक में वह फ्रेंचाइजियों को ये बताया जाएगा कि खिलाड़ी का कार्यभार कैसे संभाला जाए।

Also Read: VIDEO: पहले सुंदर की मेहनत पर फेरा पानी, फिर बेशर्मी की तरह हंसते नजर आए राहुल त्रिपाठी, तो गुस्से में हार्दिक पांड्या ने दिखाई आंख

BCCI इस तरह करेगी खिलाड़ी के वर्ल्ड लोड को मैनेज

BCCI BCCI

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) चाहता है कि मैच से पहले और मैच के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। गेंदबाजों से प्रैक्टिस सेशन में नियमित गेंदबाजी करवानी चाहिए। और अगर किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है तो इसकी सूचना सीधा बोर्ड को दी जाए।

क्योंकि आईपीएल इतिहास में ऐसा कई बार हुआ जब खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद फ्रेंचाईजी ने एनसीए के साथ कुछ डेटा का खुलासा करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट साझा की है। इसी के साथ बता दें कि एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा था कि बीसीसीआई खिलाड़ी को तब तक आराम देने का आदेश नहीं दे सकता जब तक वह अनफिट ना हो। खिलाड़ियों का फ्रेंचाईजियों के साथ अनुबंध होता है।

bcci indian cricket team जय शाह NCA jay shah IPL 2023 Roger Binny ODI World Cup 2023