2023 विश्व कप को सीरियस नहीं ले रही बीसीसीआई, इन 4 फेवरेट थकेले खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जय शाह

author-image
Nishant Kumar
New Update
bcci is not taking Serious world cup 2023 seriously, jay shah gave chance these 4 tired player

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी. टूर्नामेंट में 46 दिनों तक 10 टीमों के बीच 10 मैदानों पर 48 मैच होंगे। भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ पर आरोप लग रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं

World Cup 2023 को लेकर बीसीसीआई पर लगा आरोप

arshdeep singh ignored by BCCi after making debut for kent

दरअसल, बीसीसीआई पर आरोप लग रहा है कि वह अन्य क्रिकेट बोर्ड की तरह बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर गंभीर नहीं है. बता दें कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ी पर दांव लगा रही है. इसका खामियाजा उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भुगतना पड़ सकता है. मालूम हो कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह , केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर हैं।

वर्ल्ड कप 2023 को गंभीरता से नहीं ले रही है बीसीसीआई!

Ravi Bishnoi - Team India - Jay Shah

फिलहाल ये चारों खिलाड़ी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और ये वो खिलाड़ी हैं जिनका 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) टीम में चयन लगभग तय है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ये चारों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 तक फिट नहीं होते हैं तो क्या टीम इंडिया में इनके विकल्प मौजूद हैं?

क्योंकि वर्ल्ड कप के साल को देखते हुए ये सवाल बेहद अहम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही तेजी से रिकवर कर रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी मुश्किल है. ऐसे में बीसीसीआई को इन खिलाड़ियों के विकल्पों के बारे में जरूर सोचना चाहिए.

ये खिलाड़ी इन चारों का विकल्प हो सकते

गौरतलब है कि पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर हैं. वही ऋषभ पंत पिछले साल एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, इसलिए उनके लिए इस साल क्रिकेट मैदान पर वापसी करना बहुत मुश्किल है. वही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी लंबे समय से बाहर हैं. ऐसे में बीसीसीआई को इन चारों के विकल्प के तौर पर संजू सैमसन, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के बारे में सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  अपने ही देश के साथ गद्दारी कर बैठे जय शाह, 45 दिनों में 500 करोड़ रूपये लुटाने का किया ऐलान 

bcci team india indian cricket team kl rahul jasprit bumrah jay shah World Cup 2023