इस विदेशी क्रिकेट बोर्ड से BCCI ने की अपील, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए IPL बीच में नहीं छोड़ने की उठाई मांग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस विदेशी क्रिकेट बोर्ड से BCCI ने की अपील, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए IPL बीच में नहीं छोड़ने की उठाई मांग

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर खेलते हैं. आईपीएल के 17 वें सीजन के ठीक बाद टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. विश्व कप की अहमियत को देखते हुए कई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़ देश लौटने का आदेश जारी किया है. अगर खिलाड़ी आईपीएल (IPL) छोड़ अपने वतन लौट जाते हैं तो इससे लीग का रोमांच तो कम होगा ही फ्रेंचाइजियों की ताकत भी कम होगी. इसे देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) अब संबंधित बोर्ड से उसके खिलाड़ियों को आईपीएल फाइनल तक खेलने की इजाजत देने का अनुरोध कर रहा है.

बीसीसीआई ने इस बोर्ड से किया अनुरोध

  • द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के संपर्क में है. बीसीसीआई इसीबी से आग्रह कर रहा है कि वे खिलाड़ी जिनकी टीमें आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ में पहुँच रही हैं.
  • उन्हें प्लेऑफ और फाइनल तक भारत में रहने दिया जाए. फिलहाल इस खबर पर इंग्लेंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन बीसीसीआई अपनी बात मनवाने की पूरी कोशिश कर रही है.

बोर्ड ने दिया था आदेश

  • टी 20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड अपने स्कवॉड का ऐलान कर चुका है. स्कवॉड में शामिल उन खिलाड़ियों को ईसीबी ने इग्लैंड लौटने का आदेश जारी किया है जो इस समय आईपीएल (IPL) के लिए भारत में हैं.
  • टी 20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भी इग्लैंड अपने खिलाड़ियों की स्वेदश वापसी चाहता है.

ये भी पढ़ें- पहले लम्बी दौड़ और फिर सुपरमैन वाली डाइव, रमनदीप सिंह ने लपका आईपीएल 2024 के सबसे बेहतरीन कैच, देखिए वीडियो

IPL की इन दो टीमों को बड़ा नुकसान

  • आईपीएल (IPL) का लीग स्टेज धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है. प्लेऑफ की 4 टीमें कौन होंगी इसकी तस्वीर साफ होने लगी है.
  • फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर केकेआर और दूसरे स्थान पर आरआर मौजूद है. इन दोनों का प्लेऑफ में पहुँचना लगभग तय है.
  • ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी अगर प्लेऑफ से पहले लौट जाते हैं तो सबसे बड़ा घाटा इन्हीं दोनों टीमों को होगा.
  • बता दें कि केकेआर के लिए इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट इंग्लैंड टी20 विश्व कप का हिस्सा हैं.
  • वहीं आरआर के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के कप्तान हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी लौट जाते हैं तो फिर केकेआर और आरआर की मुसीबत बढ़ जाएगी.
  • प्लेऑफ तक लाने में दोनों का अहम योगदान रहा है. केकेआर के लिए फिल सॉल्ट ने 11 मैच में 4 अर्धशतक लगाते हुए 429 रन बनाए हैं.
  • उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 और स्ट्राइक रेट 183.33 रहा है. वहीं आरआर के लिए जोस बटलर ने 9 मैचों में 2 शतक लगाते हुए 319 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- “हर बार सिर्फ 2 ओवर के लिए ही” एमएस धोनी के 9वें पर बल्लेबाजी करने आने पर भड़के इरफान पठान, जमकर लगाई लताड़

bcci ipl ECB IPL 2024