गौतम गंभीर के 2 चहेतों की छुट्टी करने वाला है BCCI, 67 की औसत से रन बनाने वाला भी शामिल
Published - 01 Aug 2025, 01:56 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir : टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दो पसंदीदा खिलाड़ियों को बर्खास्त करने जा रहे हैं। ये पसंदीदा खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं। जिनके खिलाफ बोर्ड जल्द से जल्द एक्शन लेकर उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
यह फैसला बोर्ड इंग्लैंड दौरे और एशिया कप के बाद ले सकता है। ये दोनों ही दिग्गज गौतम गंभीर के बेहद करीबी हैं। लेकिन, अगर इनके खिलाड़ी बीसीसीआई कोई फैसला लेता है तो इसमें टीम इंडिया के हेड कोच भी कोई हस्तक्षेप नहीं कर पाएंगे। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला, आइये जानते हैं।
Gautam Gambhir के पसंदीदा खिलाड़ियों की होने वाली है बर्खास्तगी
दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा कोई और नहीं, बल्कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोशेट हैं। इन दोनों को BCCI जल्द ही बर्खास्त करने वाला है। संभवना है कि BCCI इन दोनों को उनके पद से हटा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI का यह कदम इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उठाया जाएगा।
BCCI इन दोनों कोच के खिलाफ लेगा एक्शन
रिपोर्ट के अनुसार, BCCI इंग्लैंड दौरे पर कोई कार्रवाई करता हुआ नहीं दिख रहा है। हालाँकि, एशिया कप 2025 के बाद और इसी साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले, वह मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समेत 3 लोगों पर बड़ा फैसला ले सकता है। यहाँ, इन 3 लोगों का मतलब गौतम गंभीर, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट से है।
गंभीर के लिए फिलहाल कोई परेशानी नहीं
मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी कोच रहते हुए भारतीय टीम की गेंदबाजी में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। फील्डिंग में रयान डेस्कॉट का भी यही हाल है। ऐसे में इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशेट को गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के अनुरोध पर टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था। BCCI गौतम गंभीर को मुख्य कोच के पद पर बरकरार रख सकता है।
BCCI अभिषेक नायर को भी कर चुकी है बर्खास्त
गौरतलब है कि अभिषेक नायर को भी BCCI ने हटा दिया था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कहने पर वह टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल हुए थे। लेकिन उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी कोचिंग के बावजूद, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। इसी वजह से उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पद छोड़ दिया था।
मालूम हो कि अभिषेक और रयान टेन डोशेटआईपीएल में केकेआर के साथ गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। मोर्ने मोर्कल एलएसजी के गेंदबाजी कोच थे, तो गंभीर एलएसजी के मेंटर थे। ऐसे में जब गंभीर कोच बने, तो उन्होंने अपनी पसंद के कोचिंग स्टाफ की मांग की। लेकिन इस दौरान भारत को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं।
भारतीय टीम ने जीते सिर्फ़ 4 टेस्ट
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट से पहले, भारत ने इस कोचिंग टीम के तहत 13 में से सिर्फ़ 4 टेस्ट जीते थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही नहीं, बल्कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, जो इंग्लैंड में टीम के साथ हैं, और पूर्वी क्षेत्र के प्रतिनिधि शिव सुंदर दास, दोनों ही बीसीसीआई के रडार पर हैं।
ये भी पढिए : 16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारत को मिला नया कप्तान, गिल नहीं बल्कि शमी का दोस्त
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर