1 भी इंटरनेशनल मैच न खेलने पर मेहरबान हुई BCCI, सौंपने जा रही अध्यक्ष की जिम्मेदारी, खेले हैं टोटल 55 आईपीएल

Published - 21 Sep 2025, 11:29 AM | Updated - 21 Sep 2025, 11:34 PM

BCCI Is Going To Hand Over Responsibility Of Post Of President To The Person Who Has Not Played Single International Match He Has Played 55 IPL Matches

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि बोर्ड की कमान किसके हाथों में जाएगी। लंबे समय तक कई नामों की चर्चा चलती रही, लेकिन अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है।

हैरानी की बात यह है कि इस बार एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आया है, जिसने कभी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, सिर्फ 55 आईपीएल मैच खेले हैं। फिर भी देश के सबसे बड़े क्रिकेट संगठन की बागडोर संभालने की तैयारी में है।

दिल्ली बैठक में हुआ अगले BCCI अध्यक्ष का अहम फैसला

शनिवार को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के आवास पर BCCI अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में अगला अध्यक्ष चुनने को लेकर कई नामों पर चर्चा की गई, लेकिन आखिरकार सभी ने सर्वसम्मति से दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास के नाम पर सहमति जताई। सूत्रों के मुताबिक, 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में उनके नाम पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख रविवार दोपहर तक तय है। 2019 में संविधान संशोधन के बाद से अधिकतर नामांकन बिना विरोध के ही स्वीकार किए जाते रहे हैं। ऐसे में इस बार भी किसी तरह के कड़े चुनाव की संभावना कम दिखाई देती है। इसी AGM में IPL और WPL गवर्निंग काउंसिल के लिए भी नए सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।

BCCI अध्यक्ष पद के लिए किन नामों पर चल रही थी चर्चा?

BCCI अध्यक्ष पद के लिए शुरुआत में कई दिग्गजों के नाम उछाले गए थे। इनमें पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, रघुराम भट्ट और किरण मोरे शामिल थे। इन नामों को लेकर काफी अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अंततः बोर्ड ने सबको चौंकाते हुए मिथुन मन्हास को चुना।

यह फैसला इसलिए खास है क्योंकि अब तक बोर्ड की कमान ऐसे खिलाड़ियों के हाथ में रही है, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली इसके हालिया के उदाहरण हैं। लेकिन मिथुन मन्हास इस परंपरा को तोड़ते हुए पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने सिर्फ घरेलू क्रिकेट में दमखम दिखाया और अब बोर्ड की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे।

मिथुन मन्हास घरेलू क्रिकेट का हैं बड़ा नाम

मिथुन मन्हास का करियर भले ही इंटरनेशनल स्तर तक न पहुंचा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 10,000 रन बनाए। इसके अलावा 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मुकाबलों में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी मन्हास दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे।

उनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर जैसी टीमों के लिए लंबे समय तक लगातार खेला और कप्तान के तौर पर युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया। उनकी इस निरंतरता और लीडरशिप ने उन्हें खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच खास जगह दिलाई।

क्रिकेट से प्रशासन तक का सफर

खेल से संन्यास लेने के बाद भी मिथुन मन्हास ने क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई। उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका निभाई। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए कन्वेनर रहे और IPL फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा भी बने। यह अनुभव उन्हें प्रशासनिक दृष्टि से और मजबूत बनाता है।

रोजर बिन्नी के बाद नई शुरुआत

रोजर बिन्नी ने हाल ही में 70 साल की उम्र पूरी की। लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार इस उम्र के बाद कोई भी व्यक्ति BCCI अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता। ऐसे में बिन्नी को पद छोड़ना पड़ा। वर्तमान में राजीव शुक्ला एक्टिंग प्रेसिडेंट की भूमिका निभा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक AGM में बाकी पदों पर भी ऐलान होगा। संभावना है कि राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने रहेंगे, रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बन सकते हैं, प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि अरुण धूमल IPL चेयरमैन और देवजीत साइकिया सचिव के पद पर बने रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल

अगर AGM में फैसला पक्का हो जाता है तो यह भारतीय क्रिकेट प्रशासन के लिए ऐतिहासिक पल होगा। पहली बार ऐसा होगा कि एक अनकैप्ड खिलाड़ी BCCI अध्यक्ष बनेगा। मन्हास का चयन यह भी दिखाता है कि सिर्फ इंटरनेशनल करियर ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट और प्रशासनिक अनुभव भी किसी को इस उच्च पद तक पहुंचा सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK 14th Match Prediction in Hindi: Super 4 का हाई वोल्टेज क्लैश, किसके पास है बढ़त, संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच रिपोर्ट

Tagged:

indian cricket team bcci Roger Binny cricket news rajiv shukla Mithun Manas

मिथुन मन्हास दिल्ली के पूर्व कप्तान और दिग्गज घरेलू क्रिकेटर हैं। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में करीब 10,000 रन बनाए और साथ ही जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर व IPL टीम गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ के रूप में भी काम किया।

मिथुन मन्हास ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहते हुए कई सीज़न खेले और टीमों को अनुभव व स्थिरता प्रदान की।