वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की B टीम उतार रहा BCCI, श्रेयस अय्यर(कप्तान), ऋतुराज, पाटीदार, खलील, काम्बोज......
Published - 07 Sep 2025, 07:36 PM | Updated - 07 Sep 2025, 07:40 PM

Table of Contents
West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही है। साल 2013 के बाद यह पहली बार है जब बीसीसीआई कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेगी। इससे पहले साल 2013 में वेस्टइंडीज (West Indies) ने आखिरी बार दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी, जिसको भारत ने जीता था, और यह सीरीज सचिन तेंदुलकर के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज भी थी।
अब एक दशक बाद एक बार फिर वेस्टइंडीज (West Indies) भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर उनके खिलाफ भारत की बी टीम को मैदान पर उतार सकते हैं। इस सीरीज में कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है, तो कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तान
अगले महीने से शुरू हो रही रोमांचक टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है। लाल गेंद के खेल से बाहर चल रहे अय्यर को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में इंडिया ए का कप्तान बनाया है।
अय्यर को यह जिम्मेदारी उनकी नेतृत्व क्षमता को मद्देनजर रखते हुए सौंपी गई है। ऐसे में अगर वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो फिर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ उन्हें पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
ऋतुराज-पाटीदार को मिल सकता है मौका
महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के प्रारंभिक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन की ओर से सेंट्रल जोन के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका था। पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों में आकर गायकवाड़ ने शानदार 184 रन बनाए थे।
जबकि इससे पहले बुची-बाबू ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक ठोका था। अब उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चीफ सेलेक्टर उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। गायकवाड़ के अलावा रजत पाटीदार भी वापसी की राह तलाश रहे हैं।
इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक खिताब जिताया था। जबकि दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए वह अब तक तीन लगातार फिफ्टी प्लस पारियां खेल चुके हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम आया सामने, गिल नहीं इस खिलाड़ी को कमान
खलील और काम्बोज की हो सकती है वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को एक समय टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा था, लेकिन 11 वनडे और 18 टी20 मुकाबलों के बाद ही उन्हें टीम इंडिया से पूरी तरह बाहर कर दिया गया। लेकिन, अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खलील को टेस्ट में पदार्पण का मौका मिल सकता है।
इस युवा तेज गेंदबाज ने साल 2018 में भारत के लिए वनडे-टी20 प्रारूप में पदार्पण किया था। लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, घरेलू क्रिकेट और काउंटी में विकटों की झड़ी लगाने के बाद उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है।
खलील के अलावा अंशुल कंबोज भी वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं। अंशुल को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह अपनी घातक गेंदबाजी का प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। मगर उम्मीद है कि चयनकर्ता अंशुल को एक और मौका दे सकते हैं, ताकि बड़े मंच पर वह खुद को साबित कर सके।
West Indies के खिलाफ भारत की संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, करुण नायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उप कप्तान/विकेटकीपर), एन जगदीसन (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियान, गुरनूर बरार, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर।
गिल-पंत को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रेस्ट, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी उपकप्तान
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये एक संभावित टीम है, जिसमें एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार किया गया है। इस टीम में बदलाव हो सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर