इन IPL फ्रेंचाइजियों के साथ धोखा कर रही है BCCI, खिलाड़ियों के इंजरी के बावजूद उनके रिप्लेसमेंट की नहीं दे रही इजाजत
Published - 21 Mar 2025, 11:17 AM

Table of Contents
BCCI: आईपीएल 2025 शुरू होने में एक दिन से भी कम का समय बचा है। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई इन फ्रेचाजियों के साथ धोखेबाजी करने पर अड़ी हुई है। उन्हें अब तक अंधेरे में रखा है। अब तक बोर्ड ने ऐसे चोटिल खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दी है जो आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों का अहम हिस्सा हैं। इसका असर पूरे स्क्वॉड पर पड़ रहा है। साथ ही आने वाले मैचों में भी देखने को मिल सकता है। जब बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की चोट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है तो उन्हें फ्रेंचाजियों को रिप्लेसमेंट का ऐलान करने के लिए इजाजत दे देनी चाहिए। लेकिन अभी तक ऐसा बोर्ड की ओर से कोई फैसला नहीं सुनाया गया है।
आईपीएल 2025 से पहले BCCI इन दो फ्रेंचाइजी को दे रही धोखा!
दरअसल आईपीएल 2025 से पहले सुपर जायंट्स के सामने बड़ी दुविधा खड़ी हो गई है। क्योंकि उनके दो तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान चोटिल होने के कारण अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं। मोहसिन खान को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मयंक यादव की चोट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। आसान शब्दों में कहें तो बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट एलएसजी को नहीं सौंपी है।
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आधिकारिक नहीं
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा फिटनेस रिपोर्ट जमा न करने से एलएसजी की तैयारी जरूर प्रभावित हुई होगी। आपको बता दें कि इतना ही नहीं बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुमराह चोट के चलते आईपीएल के 3 मैच मिस करेंगे। फिर उसके बाद उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी। फिर कोई फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह वापसी कर सकते हैं। लेकिन मयंक यादव और मोहसिन को लेकर ऐसा कोई दावा नहीं है।
ये खिलाड़ी ले सकते हैं रिप्लेस
ऐसे में एलएसजी के लिए दुविधा खड़ी हो गई है। संभावना है कि जैसे ही बीसीसीआई (BCCI)दोनों खिलाड़ियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान देगा, लखनऊ रिप्लेसमेंट की घोषणा कर देगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर लेंगे। मयंक यादव की जगह शिवम मावी ले सकते हैं। क्योंकि दोनों अभ्यास जर्सी में लखनऊ के साथ जुड़े नजर आए हैं।
ये भी पढ़िए :IPL 2025 से पहले तेज गेंदबाजों के लिए आई बड़ी खबर, BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
Tagged:
mohsin khan Mayank Yadav ipl jasprit bumrah bcci IPL 2025