आईपीएल 2022 के लिए 12-13 फरवरी को मेगा नीलामी होनी है और उससे पहले BCCI की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों का नाम सामने आ चुका है. इस बार करीब 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसमें कई दिग्गज स्टाक खिलाड़ी भी शामिल हैं. लेकिन, खिलाड़ियों की नीलामी के साथ ही बोर्ड की नजर एक और चीज पर गड़ी होगी और वो आईपीएल के मीडिया राइट्स की बोली होगी. जिससे बीसीसीआई (BCCI) को अच्छा खासी कमाई की उम्मीद है.
मीडिया राइट्स से इस बार ज्यादा कमाई की है बोर्ड को उम्मीद
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले मीडिया अधिकारों के अनुबंध से एक अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद कर रहा है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, वैश्विक दिग्गज डिज्नी स्टार नेटवर्क, रिलायंस-वायाकॉम जैसे कई नेटवर्क हैं जो इस टूर्नामेंट के राइट्स को खरीदने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इस बार बोर्ड आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल टेलीकास्ट अधिकारों को चार साल के लिए बेचेगा.
2023 और 2027 के बीच मार्च के अंतिम हफ्ते में होने वाली वाली ई-नीलामी के जरिए निविदा का आमंत्रण (आईटीटी) 10 फरवरी से पहले मंगाया जा सकता है. रिपोर्ट की माने तो ई-नीलामी आईटीटी जारी होने के 45 दिनों के अंदर आयोजित की जाएगी. जिस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि बीसीसीआई (BCCI) 2018 से 2022 सीजन के लिए होने वाली कमाई का लगभग तीन गुना ज्यादा कमा सकता है.
40 से 45 करोड़ तक में खरीदे जा सकते हैं आईपीएल राइट्स
आपको बता दें कि स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ से ज्यादा के अधिकार खरीदे थे. इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने एक दशक तक के लिए 8,200 करोड़ में मीडिया अधिकार खरीदे थे. वहीं 2018 में जब स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकार फिर से लिया तो यह लगभग दोगुना हो गया. बीसीसीआई (BCCI) को अब उम्मीद है कि 2023-27 सीजन में यह राशि तीन गुना ज्यादा बढ़ जाएगी.
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये की सीमा में हो सकता है. ऐसी संभावनाएं जताई गई हैं कि आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से होने वाला अप्रत्याशित लाभ बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की 35,000 करोड़ रुपये की भविष्यवाणी से कहीं ज्यादा हो सकती है. इनसाइड स्पोर्ट ने बुद्धवार को बोर्ड के एक बड़े अधिकारी के हवाले से कहा,
"भारतीय क्रिकेट आईपीएल राइट्स के नए सीजन की बिक्री से बंपर कमाई करने के लिए तैयार है. यदि यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए तो हैरान न हों."
राइट्स लेने के लिए बोली लगाने को तैयार हैं कंपनियां
ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर को 12 से 13 फरवरी के बीच बेंगलुरु में 2 दिन तक चलने वाली आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के साथ जारी कर सकता है. डिज्नी स्टार नेटवर्क ने स्पष्ट कर दिया है कि वो आगामी सीजन के अधिकारों के लिए बोली लगाने के लिए तैयार हैं. वहीं वॉल्ट डिजनी को इंडिया और स्टार इंडिया के अध्यक्ष के माधवन ने कहा,
"हमारे लिए खेल व्यवसाय एक निवेश मोड है और हम भारी निवेश करने से नहीं कतराएंगे. हम आईपीएल समेत सभी अधिकारों के नवीनीकरण को लेकर एक्साइडेट हैं."