IPL 2022: BCCI ने दर्शकों के लिए खोले दरवाजे, जानिए कब कहां और कैसे खरीद सकते हैं आप टिकेट्स ?

Published - 23 Mar 2022, 08:49 AM

IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की उतटी गिनती शरू हो गई है. क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने में महज तीन दिन बाकी हैं. आईपीएल का उद्घाटन मैच 26 मार्च को CSK और KKR के बीच खेला जाएगा. वहीं फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बीसीसीआई ने आईपीएल का रोमांच बढ़ाने के लिए एक और अहम फैसला लिया है. IPL 2022 में दर्शकों अब मैदान पर देखा जा सकेगा. कोरोना की एहतियात बरतते हुए केवल 25 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री मिल पाएगी.

IPL 2022 के लिए BCCI ने दर्शकों दी बड़ी सौगात

कोरोना महामारी ने पुरी दुनियां को बांध के रख दिया था. इससे क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा. कोरोना के डर से मैदान से दर्शकों को दरकिनार कर दिया गया था, ताकि वो सुरक्षित रह सकें. क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और दर्शकों की जान जोखिम में नहीं डालना चाहता था. इसलिए मैदान से दर्शकों को दूर रखा गया था.

लेकिन अब कोराना के मामले कम हो रहे हैं. जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए केवल 25 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम जाने की हरी झंड़ी दिखाई है. इस बात की बीसीसीआई ने आधाकारिक पुष्टी कर दी है. इस खबर के बाद क्रिकेट प्रेमियों को राहत तो जरूर मिली होगी. दर्शक अब आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का लुफ्त उठा सकेंगे.

जानिए कहां मिलेगा IPL 2022 के टिकट ?

IPL 2022

क्रिकेट के मैदान पर बिना दर्शकों के मैच थोड़ा बोरिंग सा लगता है. या फिर यूं कहें स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में मैच देखने में कुछ खास मजा नहीं आता और ना ही खिलाड़ियों के लिए भी ये मुश्किल होता है. फैंस मैदान पर अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने जाते हैं. जिससे खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ जाता है. फैंस की मौजूदगी खेल में चार चांद लगाने का काम करती है.

बीसीसीआई (BCCI) के अनुमित दिये जान तके बाद दर्शक मैच का आंनद उठा सकेंगे. अगर आप स्टेडियम में जाकर आईपीएल देखने का शौक रखते हैं और अपनी टीम को स्टेडियम में जाकर चियर करना चाहते हैं. 23 मार्च की दोपहर से आईपीएल की आधिकारिक बेवसाइट www.iplt20.com और www.BookMyShow.com पर आईपीएल 2022 के लीग फेज के लिए टिकेट खरीद सकते हैं. इस बात का विषेश ध्यान रखें कि दर्शकों की संख्या COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार 25 फीसद ही होगी. इसलिए जल्दी से जल्दी अपनी टिकेट बुक कर लें.

Tagged:

IPL 2022 kkr csk covid-19 bcci CSK vs KKR 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.