IPL 2021 छोड़कर जा रहे खिलाड़ियों के बीच BCCI ने जारी किया बड़ा बयान, कहा- जिसे जाना है..वो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-IPL 2021

भारत में कोरोना महामारी चरम पर पहुंच चुकी है. इस खतरनाक महामारी के बीच देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन जारी है. लेकिन, जिस तरह से धीरे-धीरे एक के बाद एक खिलाड़ी इस लीग को बीच में ही क्विट कर रहे हैं उसे देखते हुए इस एडिशन को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. इस बीच लोगों की उलझने दूर करते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ी जानकारी दी है.

कोरोना ने बढ़ाई खिलाड़ियों की समस्या

BCCI

अब तक आईपीएल के बीच कई खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं, तो कई जाने संकेत दे चुके हैं. इन खबरों को देखकर ऐसा लगता है कि, जैसे भारत में लगातार बढ़ रहे मामले के चलते अब विदेशी प्लेयर्स सुरक्षित बायो बबल में को लेकर भी काफी ज्यादा चिंतित हैं. हाल ही में भारत के स्टार गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी 5 मैच खेलने के बाद आईपीएल को इस साल बाय बोल दिया है.

इसके अलावा कुछ और विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश वापस लौट गए हैं. लगातार इन खबरों के बीच अब बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि बायो बबल से वापस जा रहे खिलाड़ियों के बाद भी यह सीजन जारी रहेगा. 25 अप्रैल को हैदराबद के खिलाफ खेलने के बाद अश्विन ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि,

‘मैं कल से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना (Covid-19) महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उन्हें मेरी जरूरत है. हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा. धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स.’

एंड्रयू टाय ने बताई देश वापस लौटने की वजह

publive-image

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मौजूदा वक्त में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय (andrew tye) भी कोरोना के चलते इस सीजन को बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट गए. इसके बाद अब आरसीबी को भी दो विदेशी प्लेयरों ने झटका दे दिया है.दरसल ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों के वापस जाने के बाद केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए इस लीग को छोड़ दिया है.

एंड्रयू टाय ने आईपीएल 2021 बीच में ही छोड़कर वापस देश लौटने का अब खुलासा किया है. सोमवार को इस बारे में ‘सेन रेडियो’ बात करते हुए बताया कि, ‘इसके पीछे की कई वजह है लेकिन मुख्य वजह यह है कि,पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में आइसोलेशन के मामले बढ़ गए हैं. जिसके चलते पर्थ सरकार पश्चिम आस्ट्रेलिया में एंट्री करने वालों की संख्या में कमी करने का प्रयास कर रही है.’

बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को लेकर जारी किया बयान

publive-image

फिलहाल इन मामलों के बीच अब बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि, ‘आईपीएल जारी रहेगा. यदि कोई इस लीग को छोड़ना चाहता है तो उसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है.’ भारत में बढ़ रहे मामले के चलते ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से करने वाल यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हाल ही में राजस्थान टीम के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी इस प्रतिबंध से पहले ब्रिटेन लौट गए थे.

इन समस्याओं के बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, आईपीएल में शामिल वो अपने खिलाड़ियों, कोचों और कमेंटेटरों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. साथ ही उनकी यहां के हालात पर भी नजर है. तो वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने भी अपने बयान में कहा कि, ‘हम अपने खिलाड़ियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं.’

डेविड हसी ने बताई खिलाड़ीयों की चिंता

publive-image

लगातार विदेश लौट रहे खिलाड़ियों की खबर के बीच अब केकेआर के मेंटर डेविड हसी (david hussey) ने भी एक बयान दिया है. उनका कहना है कि, कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस बात से डरे हुए हैं कि, भारत में कोरोना के चलते वो स्वदेश कैसे लौटेंगे. उन्होंने ये बात भी कही कि आईपीएल के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कड़ा बायो बबल तैयार किया है, लेकिन, भारत में मौजूदा हालात को देखते हुए खिलाड़ियों का चिंतित होना स्वाभाविक है.

बीसीसीआई केन रिचर्डसन आईपीएल 2021 एंड्रयू टाय लियाम लिविंगस्टोन