IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने चली बड़ी चाल, 6 फुट के गेंदबाज को दिया मौका, पलक झपकते लेता है विकेट

Published - 10 Sep 2024, 03:56 AM

bcci-invites-himanshu-singh-for-ind-vs-ban-practice-camp-test-series

IND vs BAN: टीम इंडिया अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के पी चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए BCCI ने बड़ी योजना तैयार की है। बांग्लादेश की टीम को हराने के लिए बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी टीम में 6 फुट के गेंदबाज को शामिल किया है। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं?

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल

  • मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्पिन खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। करीब 27 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे।
  • भारत को 2-0 से हार का सामना भी करना पड़ा था। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में है, जहां की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद है।
    इसे देखते हुए BCCI ने चेन्नई में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाया है। यह कैंप 13 से 18 सितंबर तक चलेगा।

हिमांशु सिंह को आमंत्रित किया गया

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के होनहार ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह को भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले आयोजित होने वाले कैंप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
  • इसमें उन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन और क्षमता का प्रदर्शन किया है।
  • उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है और उनकी गेंदबाजी शैली कुछ हद तक आर अश्विन से मिलती-जुलती है। हिमांशु मुंबई के गेंदबाज हैं। लेकिन अब तक उन्हें मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

हिमांशु ने सभी को किया प्रभावित

  • मुंबई की सीनियर टीम के लिए अभी तक नहीं खेलने के बावजूद सिंह के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें पहचान दिलाई और उन्हें टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने का निमंत्रण मिला।
  • 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर सिंह ने हाल ही में अलूर-1 मैदान पर आंध्र के खिलाफ मैच में महज 74 रन देकर सात विकेट लेकर अपने हुनर ​​का परिचय दिया।
  • अब तक के उनके करियर पर नजर डालें तो सिंह ने अंडर-16 और अंडर-23 स्तर पर मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। कुछ साल पहले उन्होंने अनंतपुर और बेंगलुरु में बीसीसीआई के 'उभरते खिलाड़ियों' के शिविर में भाग लिया था।
  • ऐसा माना जाता है कि उनकी लंबी कद-काठी (6'4") और गेंदबाजी एक्शन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आकर्षित किया है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले चमका ये ओपनर बल्लेबाज, मुश्किल समय में फिफ्टी ठोक बचाई अय्यर की लाज

Tagged:

team india bcci IND vs BAN Himanshu Singh
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर