ENG vs IND: BCCI ने ट्वीट कर मैच ड्रॉ होने की दी जानकारी, तो भड़के फैंस ने इंग्लैंड को होस्ट ना करने की दी सलाह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-IND vsENG

भारत-इंग्लैंड (India vs England match Drawn) के बीच खेला जा रहा नॉर्टिंघम टेस्ट मैच ड्रॉ कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. दरअसल आज इस मुकाबले का आखिरी और 5वां दिन था. भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 157 रन की जरूरत थी. जिसके लिए टीम इंडिया के पास 9 विकेट बचे हुए थे. लेकिन, टीम 5वें दिन इंग्लैंड में बारिश का सिलसिला जारी है.

BCCI ने दी मैच ड्रॉ होने की जानकारी

BCCI

दरअसल भारतीय समयानुसार मैच साढे 3 बजे शुरू होना था. लेकिन, बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही थी. साढे 8 बजे तक इंतजार करने के बाद आखिर में पहले टेस्ट मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया गया है. फिलहाल फैंस इंग्लैंड के मौसम से बिल्कुल भी खुश नहीं है और इस पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जानकारी मिलने के बाद कई यूजर्स तो इंग्लैंड को किसी भी अंचर्राष्ट्रीय मैच को होस्ट ना करने की सला दे रहे हैं. तो कई फैंस विराट कोहली पर भी भड़के हुए हैं. क्योंकि उनका मानना है कि, चेसिंग में उनका हाल बेहद खराब रहा है. इस वजह से बारिश ने इस मुकाबले को बचा लिया.

सोशल मीडिया पर इंग्लैंड में मौसम पर भड़के फैंस, साझा कर रहे है अतरंगी मीम्स

https://twitter.com/SportsCuppa/status/1424383181336182787?s=20

https://twitter.com/Wasif_Subzwari/status/1424383915720986637?s=20

https://twitter.com/hivisionpak/status/1424382859503095811?s=20

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1424382951467360266?s=20

https://twitter.com/HitKandoriya/status/1424382825961168906?s=20

https://twitter.com/_cow_corner/status/1424382757250105344?s=20

https://twitter.com/AjayMendhakar/status/1424383657318371328?s=20

https://twitter.com/Rickykc8/status/1424382745006927874?s=20

https://twitter.com/alacrityisHere/status/1424383806048403459?s=20

https://twitter.com/ZainAli98350577/status/1424383867289538566?s=20

https://twitter.com/ChintuSomesh/status/1424384158357364736?s=20

बीसीसीआई विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 भारत बनाम इंग्लैंड नॉर्टिंघम टेस्ट 2021