भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज 9 जून से होने वाली है. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी. जो खिलाड़ियों को काफी राहत पहुंचा सकती है. रविवार को गुजरात और राजस्थान के बीच 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया पांच मैचों की T20I सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी.
ND vs SA सीरीज में नहीं होगा बायो-बबल
कोरोना महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने आपीएल के आयोजन में खिलाड़ियों के लिए बायो-बबल का पुख्ता इंतजाम किया था. जिससे खिलाड़ियों कोरोना से बचाया जा सके. वैसे बायो-बबल से खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने से बच गए.
केवल दिल्ली की टीम के ही 1-2 खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए थे. बता दें कि, बायो-बबल खिलाड़ियों के लिए इतना आसान नहीं होता है. इसमें खिलाड़ियों कड़े प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ता है. जिसका बुरा असर खिलाड़ी के निजी जीवन पर पड़ती है. IND vs SA की सीरीज में खिलाड़ियों को बायो-बबल से नहीं गुजरना पड़ेगा. BCCI के सचिव जय शाह ने TOI से बातचीत करते हुए कहा कि,
'पांच मैचों की T20I सीरीज में बायो-बबल हटाया जाएग. पांच मैचों की ये सीरीज 9 जून से शुरू होगी और 19 जून को समाप्त होगा. पांच अलग-अलग शहरों में इस टी20 सीरीज का आयोजन होना है और हर शहर में पहुंचने पर खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा'
अब खिलाड़ियों करो क्वारंटाइन से नहीं गुजरना पड़ेगा
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई के इस फैसले के बाद काफी राहत मिलेगी होगी. क्योंकि अब बायो-बबल में नहीं खेलेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के लिए बायो-बबल को समाप्त कर दिया है. बायो-बबल में खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट समय-समय पर होते रहेंगे. जिसमें प्रवेश करने के लिए तीन दिवसीय क्वारेंटाइन से गुजरना पड़ता था. ये खिलाड़ियों के मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर असर डालता था. लेकिन अब खिलाड़ियों को इन सब बंधनों से मुक्ति मिल गई फिर भी खिलाड़ियों को अपने स्थर पर ध्यान रखना होगा. हालांकि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से भारत में खत्म नहीं हुई है.