बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक्शन में BCCI, रोहित शर्मा को किया टीम से बाहर, ये खिलाड़ी होगा टीम का नया ओपनर

Rohit Sharma: टीम इंडिया को जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया का ये खिलाड़ी पारी की शुरुआत करता नजर आ सकता है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Rohit

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मेहमान टीम ने 92 साल के टेस्ट इतिहास में भारत को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा। इस हार के बाद टीम इंडिया पर शर्मनाक हार का कलंक तो लगा ही, साथ ही अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले बीसीसीआई (BCCI) एक्शन में आ गई है। कंगारूओं के खिलाफ टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के करियर की होगी आखिरी सिरीज, लिस्ट में Rohit Sharma का नाम शामिल, सेलेक्टर्स ने किया फैसला

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव

rohit and jaiswal

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम में शामिल किया गया है। साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को भी स्क्वाड में शामिल करने की चर्चा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और यशस्वी जायसवाल अगर किसी मुकाबले से बाहर होते हैं तो इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही थी।। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा दाव खेला है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। 

KL Rahul को लेकर बोर्ड ने शुरु की प्लानिंग

rahul

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है। ताकि राहुल, ऑस्ट्रेलिया जाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर सके। राहुल इंडिया ए का हिस्सा होंगे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 4 दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल सकते हैं। बता दें कि राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ड्रॉप कर दिया था।

दूसरी तरफ, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट एक राहुल को पर्थ टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतार सकता है। इससे पहले भी केएल राहुल विदेशी पिचों पर टीम इंडिया के लिए कई बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज, वह विदेशी धरती पर 5 शतक जड़ चुके हैं, जो एशिया के बाहर किसी भी सलामी बल्लेबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। 

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

india squad

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरनसरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराजनितीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ेंः 3-0 से भारत की शर्मनाक हार पर भड़के Anil Kumble, बल्लेबाजों को नहीं बल्कि रोहित-गंभीर को ठहराया इसका दोषी

ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25 kl rahul Rohit Sharma