New Update
आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच भले ही संपन्न हो गया. लेकिन इसका शोर अभी भी पूरे दुनियाभर में है. इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों के बड़े अंतर से गंवाना पड़ा. दिल्ली की हालत आईपीएल जैसी बड़ी लीग में दिन प्रतिदिन लगातार खराब होती जा रही है. वहीं शिकस्त के बाद कप्तान पंत पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. BCCI ने उनकी एक गलती के लिए भारी सजा दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
BCCI ने Rishabh Pant पर लगाया भारी जुर्माना
- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
- 272 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को 106 रनों से टूर्नामेंट में तीसरा हार का मुंह देखना पड़ा.
- वहीं जले पर नमक छिड़ने का काम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किया. पंत को इस मैच में स्लो ओवर रन रेट के लिए दोषी पाया गया.
- इस दौरान उन्होंने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का दूसरी बार उल्लंघन किया. जिसके लिए ऋषभ पंत पर 24 लाख का जुर्माना ठोका गया.
- जबकि इम्पैक्ट प्लेयर (अभिषेक पोरेल) सहित डीसी XI के अन्य सदस्यों पर या तो 6 लाख रुपए या फिर उनकी मैच फीस का 25% की कटौती कर वसूले जाएंगे.
बैन होने का भी मंडराया खतरा
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की यह दूसरी गलती थी. जिसके लिए उन्हें जुर्माना लगाकर ही छोड़ दिया गया.
- चेन्नई के खिलाफ भी पंत पर स्लो ओवर रन रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगया था जो कि टीम के लिए काफी चिंताजनक है.
- अगर वह इस टूर्नामेंट में तीसरी बार दोषी पाए जाते हैं तो भारी जुर्माने के साथ-साथ उन्हें 1 मैच के लिए बैन भी झेलना पड़ेगा.
- अगर ऐसा होता है टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का जिम्मा कौन संभालेगा?
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
- विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में KKR ने अलग ही अवतार दिखाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिये थे.
- इस स्कोर में सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 166 रन बनाकर ढेर हो गई.
- पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा बल्लेबाजी में किसी भी खिलाड़ी का कमाल नहीं दिखा. जिसके चलते दिल्ली को इस मुकाबले में 106 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.