Sarfaraz Khan: टीम इंडिया (Team India) अगले महिने जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है. इस दौरे की शुरूआत 12 जुलाई से होने जा रही है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट और वनडे की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर BCCI पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे पर Sarfaraz Khan को नहीं चुना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट और वनडे की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला है. तो लंबे समय के बाद नवदीप सैनी की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वहींफर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक बार फिर नजरअंदाज किया गया.
उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इस दौरे पर टेस्ट टीम में चुना जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वह पिछले 3 साल भारतीय टीम में खेलने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ सीजन में घरेलू क्रिकेट में दमदार बैटिंग की है. उन्हें नहीं चुने जाने पर फैंस काफी नाराज. जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर अपना रोष वयक्त कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाला अपना गुस्सा
💔,ks Bharat<
From the last 3 years sarfaraz is the highest run scorer in Ranji trophy. He is hitting back to back 100 in domestic.
I didn’t know that a name actually matters for the selection.💔
I think politics should not be involved in sports #sarfarazkhan pic.twitter.com/Fjlnmh5QiS— Sohan Saini (@Sohan191919) June 23, 2023
Sir why not sarfaraz khan ? 🤨Ipl matters more than first class cricket?
— Aadii💫🖤 (@hacking_baap) June 23, 2023
Injustice for Sarfaraz khan 😏
— Saran Kumar Anbalagan🇮🇳💛 (@Myself_ask99) June 23, 2023
Sarfaraz ko lena chahiye tha! He deserves it badly!! ☹️
— rohit (@rollersroofers1) June 23, 2023