भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच आए दिन सोशल मीडिया पर बयान बाजी देखी जा रही है। इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप खेला जाना है। लेकिन, दोनों बोर्ड के विवाद यह पनप गया है कि वह एक-दूसरे के देश में जाकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेना नहीं चाहती है। ऐसे में नजम सेठी के बयान ने एक बार फिर से नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। ऐसे में यह गंभीर मसला आईसीसी में जा पहुंचा है। इसी बीच दोनों बोर्ड के बीच मीटिंग की तारीख का ऐलान हो गया है।
इस दिन होगी BCCI-पाक के बीच मीटिंग
भारत और पाकिस्तान बोर्ड के बीच टकराव का माहौल बना हुआ है। बीसीसीआई (BCCI)चैयरमैन जय शाह ने एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से दोनों बोर्ड के बीच मीडिया में लडाई की स्थिति बनी हुई है। वहीं हाल ही में पाकिस्तान बोर्ड के नए चैयरमैन बने नजम सेठी ने भी एक बड़ा बयान देकर वनडे विश्व कप 2023 भारत आकर खेलने से साफतौर पर इंकार कर दिया है। इसी बीच दोनों बोर्ड के बीच मीटिंग होने वाली है। यह मीटिंग आईसीसी के जरिए होने वाली है। दरअसल,
"शनिवार और रविवार यानी 18 और 19 मार्च को आईसीसी की एग्जीक्यूटिव कमेटी और बोर्ड मीटिंग है, जिसमें सभी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में अफगानिस्तान में क्रिकेट की स्थिति, उसकी सदस्यता समेत अन्य कई मुद्दों के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच बनी हुई टकराव की स्थिति पर चर्चा होगी।"
इन मुद्दो पर होगी गंभीर चर्चा
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। हालांकि, दोनों टीम आईसीसी के टूर्नामेंट और एशिया कप में आमने-सामने होती हुई दिखाई देती है। वहीं जहां एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेती है वही विश्व कप यानी आईसीसी के बड़े-बड़े टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भाग लेती है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला पूरी दुनिया देखना पसंद करती है।
लेकिन, विवाद यह खड़ा हो गया कि एशिया कप इस साल पाक में होने वाला है। लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) अपने खिलाड़ियों को वहां सुरक्षा के कारणो के वजह से भेजने में संकोच कर रही है। ऐसे में पाक बोर्ड भी भारत आकर विश्व में हिस्सा नहीं लेने की बात कर रहा है। वहीं हाल ही में होने वाली मीटिंग में पाक इन मुद्दो पर आईसीसी और भारत से लड़ाई कर सकता है। ईसपीएन- क्रिंक इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक,
"इस सप्ताहांत होने वाली इस बैठक में एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर दोनों देशों के रुख का मुद्दा उठने वाला है। ये मुद्दा उठाएंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी। ICC की इस बैठक में दोनों देशों की अपनी टीमें भेजने के मुद्दे पर चर्चा होने वाली है। पाकिस्तान का इस मुद्दे को उठाने की वजह सिर्फ एशिया कप ही नहीं है, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी भी है।"
गौरतलब है कि 2025 की चैम्पियनशिप ट्रॉफी पाकिस्तान की सरजमीं पर होने वाली है। ऐसे में भारत एशिया कप खेलने से मना कर देता है और यह कप किसी अन्य वैन्यू पर आयोजित होता है तो पाकिस्तान को यह आशंका है कि उन्हें चैम्पियनशिप ट्रॉफी को भी किसी अन्य स्थान पर बदलना पड़ सकता है। इस वजह से पाक बोर्ड अपने बयान पर अड़ा हुआ है।