IPL 2025 के फाइनल मैच के वेन्यू के लिए बढ़ी BCCI की सिरदर्दी, इन 2 स्टेडियम के बीच हुआ कन्फ्यूजन, रेस में वानखेड़े भी शामिल
Published - 13 May 2025, 11:40 AM | Updated - 13 May 2025, 11:59 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का नया शेड्यूल जारी हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑफिशियली बता दिया है कि टूर्नामेंट दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है। लेकिन फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है। क्वालीफायर मुकाबलों से लेकर फाइनल मैच के लिए अभी वेन्यू की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन दो स्टेडियम का नाम सामने आ रहा है। जिसमें मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम भी शामिल है।
IPL 2025 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें 17 मई से टूर्नामेंट की शुरुआत की बात कही गई है। टूर्नामेंट के 13 मैचों के लिए तारीखों के साथ ही वेन्यू की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है। लेकिन अभी बीसीसीआई ने क्वालीफायर मैचों की तारीखें बता दी हैं, लेकिन अभी इनके वेन्यू के बारे में बताना बाकी है। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कराए जाने की बात खबर आई है। साथ ही कहा जा रहा है कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल का वेन्यू हो सकता है।
इन 5 वेन्यू पर होंगे IPL 2025 के लीग मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग मैच के लिए 5 वेन्यू तय किए गए हैं। 17 मई से 27 मई के बीच में लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। जिसमें लिए जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और जयपुर को चुना गया है। इस दौरान 18 मई और 25 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। 29 मई को पहला क्वालीफायर, 30 मई को नॉकआउट मैच और 1 जून को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। 3 जून को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच खेला जाएगा।
ड्रोन हमले के चलते बीच में रोका गया था मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमलों के चलते रोका गया था। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी था। लेकिन पठानकोट में हुए आंतकी हमले के चलते मैच को भी बीच में ही रोक दिया गया। जिसके एक दिन बाद ही बीसीसीआई ने 7 दिन के लिए आईपीएल को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अब इस सीजन का नया शेड्यूल सामने आ चुका है। हालांकि, फैंस को क्वालीफायर मैच के साथ फाइनल मैच के वेन्यू की अनाउंसमेंट का भी इंतजार है। लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि क्वालीफायर मैच मुंबई और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है।
देखें ट्वीट-
🚨 VENUES FOR IPL 2025 🚨 [Gaurav Gupta from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
- Ahmedabad likely to host final.
- Mumbai likely to host Play-offs. pic.twitter.com/dXgLjrx8nG
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं Rajat Patidar, उनकी जगह इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है RCB
Tagged:
IPL 2025 bcci wankhede stadium INDIAN PREMIER LEAGUE