BCCI ने इन 2 सीनियर खिलाड़ियों का हुक्का-पानी किया बंद, पिछले साल तक कमाते थे करोड़ों, अब लेना पड़ेगा संन्यास

author-image
Lokesh Sharma
New Update
BCCI ने इन 2 खिलाड़ियों का हुक्का-पानी किया बंद, पिछले साल तक कमाते थे करोड़ों, अब लेना पड़ेगा संन्यास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते रविवार यानी 26 मार्च को खिलाडियों की सैलरी को लेकर एक कॉन्ट्रेक्ट तैयार किया है। जिसमें भारतीय टीम के पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं नए युवा सितारों को कॉन्ट्रेक्ट में जगह दी गई है। लेकिन, बीसीसीआई ने एक लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं वर्तमान के युवा स्टार्स को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। आईए जानते है इस लेख के जरिए।

BCCI ने रहाणे से लेकर भुवी को दिखाया बाहर का रास्ता

Ind Vs Eng 1st Test: Ajinkya Rahane Will Have To Find This Illness Solution Earliest, Otherwise... - Ind Vs Eng 1st Test: अजिंक्य रहाणे को इस बीमारी का इलाज जल्द से जल्द

बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर एक लिस्ट तैयार की है। जिसमें ए प्लस, ए, बी, और सी कैटेगरी में खिलाड़ियों को रखा गया है। ए प्लस वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़, ए को 5 करोड़, बी को 3 करोड़ और सी कैटेगरी वाले खिलाडियों को 1 करोड़ रूपये की सैलरी दी जाएगी। हालांकि, इस बार इस लिस्ट में काफी बदलाव किए गए है। जिसमें सबसे बड़े दो बदलाव अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करना रहा है।

वहीं नए नाम के तौर पर इस बार संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन को शामिल किया है। वहीं ईशांत शर्मा को भी बाहर कर दिया गया है। इसके तहत इस बार बीसीसीआई के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में कुल 26 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। वहीं साल 2022 में यह संख्या 27 थी जिसमें से कई खिलाड़ी बाहर हुए हैं तो कुछ नए जुड़े हैं।

इन स्टार्स के करियर पर BCCI ने लगाया ब्रेक

IRE vs IND: महज 3 विकेट और भुवनेश्वर कुमार तोड़ देंगे 5 दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड, बुमराह भी रहेंगे निशाने पर - ire vs ind 2nd t20i bhuvneshwar kumar will break the

भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे है। जिन्होंने देश-विदेश में टीम इंडिया जीत में अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन, इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने उन खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर सलाना कॉन्ट्रेक्ट के जरिए ब्रेक लगा दिया है। इस लिस्ट में वह खिलाड़ी शामिल है जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल है जो अपनी फिटनेस को लेकर सवालिया निशाने के घेरे में बने रहे है।

इस पूरी लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, रिद्दिमान साहा, हनुमा विहारी और दीपक चाहर जैसे 7 बड़े दिग्गज खिलाडियों के नाम शामिल हैं। इससे यह कहीं ना कहीं साफ हो गया है कि यह खिलाड़ी भविष्य में बीसीसीआई की योजानाओं का पार्ट नहीं होने वाले हैं।

कुलदीप की खुली किस्मत

रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनते ही खुली कुलदीप यादव की किस्मत, एक साल बाद सफेद जर्सी में आएंगे नजर | india vs west indies kuldeep yadav comeback in test team in

दायें हाथ के चाईनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव का भविष्य पिछले कुछ समय से उनके लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से खिलाड़ियों की गिल्लिया बिखेरते हुए नजर आते है। कुछ समय पहले उनके क्रिकेट करियर पर खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) के इस वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें क्रिकेट करियर को एक नई जान मिल गई है। वहीं उनका हालिया प्रदर्शन भी बेहद लाजवाब रहा है। जिसमा फायदा बीसीसआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के जरिए दिया है।

BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

A+ (7 करोड़): रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा

A  (5 करोड़): हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी

B (3 करोड़): श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शुभमन गिल

C (1 करोड़): अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, केएस भरत, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, , संजू सैमसन,उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्डा

ajinkya rahane bcci kuldeep yadav bhuvneshwar kumar ISHAN KISHAN