शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI ने पोस्ट कर दी जानकारी, बताया गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे या नहीं

Published - 19 Nov 2025, 02:54 PM | Updated - 19 Nov 2025, 03:04 PM

Shubman Gill

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन की चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी रवाना होंगे। बुधवार को बीसीसीआई ने यह जानकारी साझा की। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन 26 वर्षीय गिल (Shubman Gill) की गर्दन में अचानक अकड़न आ गई थी।

पहली पारी में वह सिर्फ चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और इसके बाद वह पूरे मैच में दोबारा मैदान पर नहीं लौट पाए। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। गिल की गैरमौजूदगी में भारत को यह मुकाबला 30 रन से गंवाना पड़ा था।

कोलकाता टेस्ट में Shubman Gill को लगी चोट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को गर्दन में मोच आ गई। दूसरे दिन के पहले सत्र में गिल बल्लेबाज़ी करते हुए असहज महसूस करने लगे। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जैसे ही वह क्रीज़ पर लौटे, वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा, और साइमन हार्मर ने गिल को लगातार राउंड-द-विकेट गेंदबाज़ी की।

गिल (Shubman Gill) ने पहली गेंद को रोका और दूसरी पर स्लॉग स्वीप खेलकर चौका जड़ा, लेकिन उसी के तुरंत बाद उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे दर्द महसूस किया।

फिज़ियो तुरंत मैदान पर आए और गिल अपना सिर ठीक से घुमा भी नहीं पा रहे थे। थोड़ी जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सुरक्षित रूप से मैदान से बाहर ले जाने का निर्णय किया। उसके बाद वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाएं।

आज गुवाहाटी जाएंगे गिल

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि गिल (Shubman Gill) की रिकवरी उम्मीद के मुताबिक चल रही है और वह 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी पहुँचेंगे।

मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखेगी और उनकी उपलब्धता का फैसला उनकी फिटनेस प्रोग्रेस के आधार पर होगा।

गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद कम होने के कारण नितीश रेड्डी को भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच राजकोट में जारी सीरीज से तुरंत वापस बुलाया गया है।

वह सोमवार शाम को कोलकाता में टीम से जुड़ गए, हालांकि मंगलवार को उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अगर गिल पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

कोलकाता टेस्ट में मिली भारत को हार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई।पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 93 रन पर सिमट गई और मुकाबला 30 रनों से हार गई। अब सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े : AUS vs ENG 1st Test Preview in Hindi: एशेज की पहली टक्कर में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Tagged:

indian cricket team shubman gill IND VS SA Shubman Gill Injury
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाज़ी के दौरान गर्दन में अचानक अकड़न आ गई थी। चौका लगाने के तुरंत बाद वह असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिल 22 नवंबर से शुरू होने वाले गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम के साथ रवाना होंगे, लेकिन उनकी उपलब्धता मेडिकल टीम की अंतिम रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। वर्तमान स्थिति के आधार पर उनके खेलने की संभावना कम मानी जा रही है।