बड़ी खबर: सरफराज खान समेत इन 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दी जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: सरफराज खान समेत इन 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दी जगह

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। बोर्ड ने 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की है। बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला लिया है। 

Sarfaraz Khan समेत इन 2 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत

Sarfaraz Khan

बुधवार को BCCI ने 2023-24 सीजन के लिए वार्षिक अनुबंधों की सूची की घोषणा की है। इसमें युवा खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है। इस बीच सरफराज खान समेत ध्रुव जुरेल की किस्मत चमक गई है। दरअसल, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि अगर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलते हैं तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड कैटेगरी में जगह दी जाएगी। हालांकि, अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन खिलाड़ियों को मिलेगी सी ग्रेड में जगह

ind vs eng

BCCI ने कहा है कि जो खिलाड़ी सालाना कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 मैच खेलेंगे, उन्हें ग्रेड सी में स्वत: शामिल कर लिया जाएगा। इसलिए ध्रुव जुरेल और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने के लिए पांचवां टेस्ट मैच खेलना होगा। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक दो ही टेस्ट मैच खेले हैं।

वहीं, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है। बता दें कि बीसीसीआई ने अपने बयान में यह भी कहा है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team Sarfaraz Khan Dhruv Jurel