ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान फिक्स, इन 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप रही कमान

Published - 01 Oct 2025, 04:10 PM | Updated - 01 Oct 2025, 04:14 PM

ODI Series

ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप 2025 का खिताब जीता है। वहीं 02 अक्टूबर से उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद उसे दो बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने टीम लगभग तैयार कर ली है।

चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए दो होनहार खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान का पदभार देने का भी मन बना लिया है। प्रशंसकों को बस इंतजार है कि कब टीम मैदान पर उतरे और उन्हें वनडे में वर्चस्व की जंग देखने को मिले।

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI Series के लिए टीम तय

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है। चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के परमार्मेंस और घरेलू क्रिकेट को देखते हुए युवा और अनुभवी खिलाड़ियो के तालमेल वाली टीम चुनने का दावा किया है। इस दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी की भी चर्चा है।

टीम इंडिया पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट खेल रही है और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मशगूल होने वाली है। ऐसे में वनडे टीम के चयन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति प्रदर्शन को आधार मान कर खिलाड़ियों को चुनने में लगी है। ऐसे में शुभमन गिल, अभिषेश शर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का चयन निश्चित लग रहा है।

वहीं, टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर सिर्फ वनडे खेलने को तैयार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वापसी संभव लगती है। इनके अलावा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के कंधों पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा हो सकता है। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में एशिया कप 2025 में जलवा बिखेरने वाली तिकड़ी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को जरूर शामिल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- CSK और RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ अब होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

इन 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप रही कमान!

बीसीसीआई ने टीम चयन के साथ नेतृत्व को लेकर भी स्पष्ट मानसिकता से काम कर रही है। जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए टीम चयन और कप्तानी का चुनाव दोनों एक समान होगा।

अपने फैसले के तहत बोर्ड की चयन समिति अनुभव के आधार पर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि शायद रोहित के लिए यह दोनों एकदिवसीय श्रृंखला आखिरी सीरीज भी हो।

दूसरी ओर, उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चयन तय माना जा रहा है क्योंकि बोर्ड गिल को भविष्य के कप्तान के देखकर चल रहा है। ऐसे में रोहित के साथ टीम नेतृत्व की बारीकियों को समझते हुए गिल को भविष्य के नेतृत्वकर्ता के तौर पर निखरने को यह सुनहरा अवसर होगा।

कब खेली जाएगी ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ODI Series

भारतीय टीम को इस साल सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ODI Series खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ से होगी, और इसका आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर 2025 को मेलबर्न में खेला जाएगा।

इस सीरीज से वापस स्वदेश लौटने के बाद टीम इंडिया को घरेलू मैदान दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 30 नवंबर से होगी, जबकि आखिरी वनडे मैच 06 दिसंबर को खेला जाएघा।

ODI Series के लिए की संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरुर, 50 ओवर में 506 रन ठोक इंग्लैंड के 498 को छोड़ा पीछे

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma bcci india vs australia South Africa Vs India odi series

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत को 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।