साल 2026 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे ये 4 खिलाड़ी, BCCI ने तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान किए तय
Published - 02 Nov 2025, 04:37 PM | Updated - 02 Nov 2025, 04:42 PM
Table of Contents
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर T20 सीरीज खेल रही है। होबार्ट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला भी खेला जा रहा है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के 2026 में तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान और उप कप्तान का चयन कर लिया है।
2026 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तान और उप कप्तान को चुन लिया है और इन चार खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने पूरा भरोसा दिखाया है। चलिए आपको विस्तार से उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
BCCI ने तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान और उप कप्तान के नाम का किया चयन
साल 2026 में भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण इवेंट में हिस्सा लेना है जिसमें टी20 विश्व कप बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जो कि भारत में ही खेला जाएगा। इसके अलावा साल 2026 में जो भी सीरीज भारत को खेलनी है उन सभी सीरीज को ध्यान में रखते हुए कप्तान और वह कप्तान के नाम का चयन बीसीसीआई (BCCI) ने कर लिया है।
फिलहाल भारत की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। चलिए आपको बताते हैं कि उप कप्तान के नाम पर किस खिलाड़ी का किस फॉर्मेट में चयन बीसीसीआई ने किया है।
शुभमन गिल को बनाया गया दो फॉर्मेट के लिए टीम का कप्तान
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए भारत की टीम का कप्तान बीसीसीआई (BCCI) ने नियुक्त किया है। उनकी कप्तानी में टेस्ट में भारतीय टीम ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की उप कप्तानी भी करते नजर आ सकते हैं क्योंकि वह अभी भारत की T20 टीम के उपकप्तान है।
टेस्ट में ऋषभ पंत को बनाया गया टीम का उप कप्तान
वहीं टेस्ट फॉर्मेट की बात की जाए तो शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। तो वही ऋषभ पंत को बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इंग्लैंड के खिलाफ के लिए टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ही भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान थे।
यह भी पढ़ें :अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, लंबी कद-काठी वाले 3 खिलाड़ियों को जगह
वनडे में श्रेयस अय्यर को बनाया गया टीम का उपकप्तान
साल 2026 के लिए वनडे फॉर्मेट में उप कप्तान के तौर पर बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के ऊपर भरोसा जताया है और उन्हें टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उप कप्तान थे। उन्होंने एडिलेड वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन भी किया था।
T20 में सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी
अब तीसरे और सबसे छोटे प्रारूप T20 की बात की जाए तो T20 में सूर्यकुमार यादव के पास फिलहाल भारत की टीम की कप्तानी है। उन्हें साल 2026 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तान के तौर पर चुना है। इसके अलावा उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : रोड एक्सीडेंट ने छीन लिया क्रिकेट का नायाब सितारा, अंबाती रायडू के साथ खेल चुका था क्रिकेट