BCCI ने कर लिया तय 2027 वर्ल्ड कप में बदलेंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान, वहां ये 2 खिलाड़ी संभालेंग कमान

Published - 01 Dec 2025, 01:06 PM | Updated - 01 Dec 2025, 01:42 PM

Team India 4

भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलने में जुटी हुई है। 30 नवंबर को रांची में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के हाथों शानदार जीत लगी।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये श्रृंखला बेहद अहम है। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने इस विश्वकप के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान और उपकप्तान तय कर लिया है।

BCCI ने तय किया Team India का कप्तान-उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला में हार झेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज जीतने बेहद जरूरी है।

इस बीच बीसीसीआई भविष्य के रोडमैप पर काम शुरू कर चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो 2027 ODI वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड युवा लीडरशिप पर भरोसा दिखाने की ओर बढ़ रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी विश्वकप के लिए भारत के नए कप्तान–उपकप्तान की जोड़ी तैयार कर ली है।

भारत के ड्रेसिंग रूम में चल रही गुटबाजी, जानें कौन गंभीर के साथ और कौन रोहित-कोहली के साथ

इस खिलाड़ी के हाथों में Team India की कमान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। नवंबर में हुई ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा को इस पद से बर्खास्त कर देने के बाद चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने शुभमन गिल पर इस भूमिका के लिए भरोसा जताया था। हालांकि, इस दौरान टीम को 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था।

लेकिन उनके पास विश्वकप से पहले अपनी लीडरशिप को निखारने का काफी समय है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आगामी मार्की टूर्नामेंट के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया।

ये खूंखार बल्लेबाज बनेगा उपकप्तान

बात की जाए उपकप्तान की तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। लेकिन इस दौरान चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। वह वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अपनी धमाकेदार बैटिंग और लीडरशिप क्वालिटी से टीम को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

उनके पास शानदार मैच-रीडिंग और परिस्थिति के हिसाब से बदलाव करने की क्षमता है। यही कारण है कि उन्हें गिल के साथ भविष्य की नेतृत्व जोड़ी के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीता था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला किया।

अंतिम 2 ODI के लिए केएल की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय Team Indiaकी घोषणा, 10 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

shubman gill team india kl rahul shreyas iyer
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर