BCCI ने बयान देकर कर दिया कंफर्म, बताया विराट-रोहित वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं
Published - 18 Dec 2025, 08:52 AM | Updated - 18 Dec 2025, 08:57 AM
Table of Contents
भारतीय टीम के दो सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के लिए फिलहाल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। T20 और टेस्ट से दोनों खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं, अब बीसीसीआई (BCCI) ने इन दोनों खिलाड़ियों के 2027 वनडे विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वनडे विश्व कप में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने सब कुछ साफ कर दिया है।
रोहित- विराट वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं BCCI ने किया कंफर्म
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था और दोनों खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए थे। विराट कोहली ने तीन मैचों में 302 और रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 146 रन बनाए थे। ऐसे में फैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 के वनडे विश्व कप में खेलना कंफर्म हो गया है? तो अब बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने इसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित- विराट को लेकर अरुण धूमल ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी अरुण धूमल ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली इसी फिटनेस के साथ खेलते हैं तो वह 2027 का वनडे विश्व कप खेल सकते हैं। यह अफवाहें है और बातें बीसीसीआई ने कभी नहीं फैलाई है, यह मीडिया और उनके लोगों ने फैलाई है। दोनों खिलाड़ियों ने खुद T20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया और अब वह दोनों वनडे के लिए उपलब्ध है।
बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी अरुण धूमल ने आगे कहा कि " रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास जो मिशन और मोटिवेशन है मुझे ऐसा लगता है कि उसमें कोई शक या सवाल दोनों के ऊपर नहीं उठना चाहिए। विराट कोहली लिविंग लीजेंड है और बीसीसीआई उन्हें जल्दी रिटायरमेंट के लिए मजबूर करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। वह इस वक्त शानदार फार्म में है और उनकी फिटनेस कमाल की है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4.... 30 चौके 8 छक्के, रणजी में आई सरफराज खान की आंधी, तिहरा शतक ठोककर भी नहीं हुए OUT
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे रोहित और विराट
भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। अब 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में दोनों दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। सीरीज में एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जिस तरीके से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद RCB की पूरी टीम का हुआ ऐलान, पाटीदार(कप्तान), कोहली, अय्यर, साल्ट, हेजलवुड....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।