Shubman Gill को कप्तान बनाने के पीछे BCCI की है बड़ी रणनीति, इन 3 कारणों से समझिए क्यों उन्हें ही बनाया गया टेस्ट कप्तान

Published - 25 May 2025, 10:14 AM | Updated - 25 May 2025, 10:18 AM

Big Strategy Of BCCI Behind Making Shubman Gill The Captain Understand With These 3 Reasons Why He Was Made The Test Captain 1

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की अनाउंसमेंट कर दी है। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान हैं। शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के पीछे की वजह क्या है? बीसीसीआई ने ये बड़ा कदम क्यों उठाया है? इसे इन तीन कारणों से समझा जा सकता है। यहां पर हम आपको वो 3 मुख्य वजहें बता रहे हैं, जिससे साफ होता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की कप्तानी के लिए सटीक विकल्प साबित होंगे।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल कर रहे विराट कोहली के कदमों को फॉलो

Shubman Gill ले सकते हैं विराट कोहली की जगह

Big Strategy Of BCCI Behind Making Shubman Gill The Captain Understand With These 3 Reasons Why He Was Made The Test Captain

शुभमन गिल बतौर कप्तान इंग्लैंड सीरीज से कमान संभालते दिखाई देंगे। शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान के साथ ही टीम में विराट कोहली की जगह भी ले सकते हैं। सलामी जोड़ी के तौर पर अगर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अगर खेलने उतरते हैं, तो शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वो पिछली कुछ सीरीज से टीम इंडिया के लिए रन भी बना रहे हैं, तो मौजूदा समय में फॉर्म में भी हैं। वो टीम इंडिया में किंग कोहली की जगह ले सकते हैं।

लंबे समय तक Shubman Gill कर सकते हैं कप्तानी

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में सिर्फ 25 साल के हैं। ऐसे में वो लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे सकते हैं। शुभमन गिल भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान होने के साथ ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान भी हैं। बीसीसीआई द्वारा गिल को कप्तान चुनने की एक बड़ी वजह ये भी है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली और कोहली के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पीरियड एक-दूसरे की तुलना में कम रहा हैं। लेकिन युवा गिल को कप्तान बनाने से टीम इंडिया को लंबे समय तक कप्तान के सवाल से नहीं जूझना पडे़गा।

नए कोच के साथ Shubman Gill का होगा अच्छा तालमेल

गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ उनकी अनबन की कई रिपोर्ट्स सामने आई थी। हालांकि, ऑफिशियली कभी इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन दावा किया जा रहा था कि धुरंधर खिलाड़ियों और हेड कोच के बीच तालमेल की कमीं थी। लेकिन अब युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथ में कप्तानी होने से उनका नए कोच के साथ तालमेल बड़िया हो सकता है। हालांकि, गौतम गंभीर का भी साल 2027 के बाद कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान बनाए गए शुभमन गिल को विरोधियों ने दी चेतावनी

Tagged:

shubman gill bcci team india Ind vs Eng Shubman Gill New Test Captain India Test Squad For England Tour ENG vs IND