BCCI ने किया IND vs ENG टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, 6 हफ्ते में खेले जाएंगे 5 मैच, नोट कर लीजिए तारीख

Published - 22 Aug 2024, 10:07 AM

BCCI ने किया IND vs ENG टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, 6 हफ्ते में खेले जाएंगे 5 मैच, नोट कर लीजिए...

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल तीन टेस्ट सीरीज खेलनी है। सितंबर में बांग्लादेश का सामना करने के बाद भारत अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर इस साल के अंत में पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे।

जहां अभी तक IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू भी नहीं हुई है, इस बीच बीसीसीआई ने भारत के नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया IND vs ENG टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम के बारे में....

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी टेस्ट सीरीज

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ब्रॉड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों की बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
  • अगले साल भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करेंगे। दोनों टीमों के बीच लगभग डेढ़ महीनों तक यह सीरीज खेली जानी है। जून से लीड्स में पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा।
  • दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई में लंदन में होगा। मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच आयोजित खेलना जाना है।

जुलाई में होगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज की शुरुआत

  • बात की जाए पांचवें टेस्ट मैच की तो ये किआ ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा। करीब छह हफ्तों तक इन छह मुकाबलों का रोमांच जारी रहेगा।
  • IND vs ENG टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने टीम के कप्तान को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
  • बता दें कि भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीमों के बीच जब टेस्ट सीरीज खेली जा रही होगी तो दोनों देशों की महिला टीमें भी आमने-सामने होंगी। 28 जून से 12 जुलाई तक भारत महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारत का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 20 से 24 जून हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई एडगबास्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त किआ ओवल, लंदन

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के लाडले का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म, कभी अपने दम पर भारत को जिताता था मैच

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के चेले ने ही खत्म किया द्रविड़ के बेटे का करियर, अब तो किसी कीमत पर टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ind vs Eng IND vs ENG 2024