वनडे सीरीज की हार से इस तरह तिलमिलाई BCCI, बांग्लादेश सीरीज से पहले कोच बदलने का किया फैसला

Published - 12 Aug 2024, 08:51 AM

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक शिकस्त ने करोड़ों भारतीय फैन्स को गहरा जख्म दिया है। कोलंबो के मैदान पर भारत को बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी काफी कमजोर नजर आई थी, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुआ है।

Team India के कोचिंग स्टाफ में हुआ बदलाव

  • हाल ही में भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेली गई। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम की।
  • लेकिन एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा। तीनों मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहला मैच टाई होने के बाद अंतिम दो मैच टीम इंडिया ने गंवा दिए।
  • ऐसे में अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर फैंस के वनडे सीरीज में मिली हार के गम को कम करना चाहेंगे। हालांकि, इससे पहले भारत के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव हुआ है।

इस दिग्गज की हो सकती है Team India में एंट्री

  • दरअसल, श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने सहराज बहुतले को अंतरिम बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। उनके नेतृत्व में गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
  • लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के लिए पूर्णकालिक बॉलिंग कोच का ऐलान कर सकती है। खबर है कि मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को यह जिम्मेदारी मिलने वाली है।
  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बीसीसीआई टीम के गेंदबाजी कोच का ऐलान कर देगी। इस श्रृंखला की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

जल्द करेगी BCCI ऐलान

  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों को 45 से भी ज्यादा दिनों का आराम मिला है। हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ी घरेलू मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
  • इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होने वाली है। लेकिन खबर है कि धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसके लिए रेस्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोचिंग छोड़ने के बाद क्रिकेट खेलने को मजबूर हुए राहुल द्रविड़, बॉलिंग का VIDEO हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: अचानक नेपाल के 15 खिलाड़ियों ने छोड़ा अपने देश का साथ, सबने भारत में रहकर क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN Gautam Gambhir IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.