New Update
BCCI: क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में नए नए नियम लागू करते रहता है. आईपीएल 2023 में बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर रुल लेकर आई थी. इस रुल की वजह से आईपीएल 2024 में हमें रनों का नया रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है. अब बोर्ड घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा नियम लेकर आने वाला है जिसकी शायद कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी.
BCCI ला रही है ये नया नियम
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) घरेलू क्रिकेट की संरचना को बदलने और इसकी रोचकता को बरकरार रखने के उद्देश्य से कई अहम बदलाव करने वाला है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव होगा टॉस की समाप्ती.
- जी हां...बीसीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट से टॉस को समाप्त करने वाला है. अब विजिटिंग टीम ही ये डिसाइड करेंगी कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या गेंदबाजी.
- लंबे समय ये चर्चा थी कि होस्ट टीम अपने मुताबिक पिच का निर्माण कराती थी और इसका फायदा टॉस जीतने की स्थिति में उन्हें होता था.
- इसी चर्चा को बंद करने के लिए बोर्ड नो टॉस की नीति लागू करने वाला है. घरेलू क्रिकेट में बदलाव के लिए बनाई गई 4 सदस्यों वाली समिति जिसमें राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर शामिल हैं की सिफारिश पर जय शाह ने एपेक्स कमेटी को ये सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें- जिसे समझा सबसे बड़ी ताकत, वही बन चुका है रोहित शर्मा के लिए आफत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी देगा धोखा
इस टूर्नामेंट से लागू हो सकता है नया नियम
- नो टॉस नीति की शुरुआत बीसीसीआई (BCCI) अंडर 23 सीके नायडू टूर्नामेंट से करने वाली है. इसके बाद धीरे धीरे बाकी टूर्नामेंट में इस नियम को लागू किया जाएगा.
- बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2023 में लागू इम्पैक्ट प्लेयर रुल पर अब सवाल उठने लगे हैं. रोहित शर्मा, डेविड मिलर, जहीर खान जैसे दिग्गजों ने इस नियम को क्रिकेट की बेहतरी के खिलाफ माना है.
- इसलिए संभव है कि अगले साल इम्पैक्ट प्लेयर का रुल समाप्त हो जाए. अब देखना होगा कि नो टॉस रुल पर दिग्गजों की क्या प्रतिक्रिया आती है.
ये बदलाव भी संभव
- बीसीसीआई (BCCI) नो टॉस रुल के साथ घरेलू क्रिकेट के शेड्यूल में भी बड़ा बदलाव करने वाली है. अब रणजी ट्रॉफी के मैच लगातार नहीं होंगे. सीजन की शुरुआत रेड बॉल क्रिकेट से होगी.
- रेड बॉल के कुछ मैच आयोजित करने के बाद वाइट बॉल वाले टूर्नामेंट कराए जाएंगे. फिर सीजन की समाप्ती रेड बॉल क्रिकेट यानी प्रथम श्रेणी के बचे हुए मैचों से होगी.
- बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के दौरान शार्दुल ठाकुर और कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी मैचों के बीच गैप रखने की मांग बोर्ड से की थी. बोर्ड द्वारा रणजी ट्रॉफी को दो भाग में आयोजित करने का फैसला इन्ही मांगों के आधार पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 24 की उम्र में बेंच पर सड़ रहा है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 2 साल में आसमान से जमीन पर आया करियर