भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। ऐलान किया गई टीम में कोई बदलाव तो नहीं हुए हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम चयनकर्ता ने राहुल को से उपकप्तानी का पद छिन लिया है। लेकिन बीसीसीआई ने अब तक किसी को भी वाइस-कैप्टन नहीं नियुतक किया है। लेकिन, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने अधिकार कप्तान रोहित शर्मा को दिया है कि वह किसको उपकप्तान बनाना चाहते हैं और किसको नहीं।
BCCI ने Rohit Sharma को सौंपी उप-कप्तान चुनने की जिम्मेदारी
दरअसल, बीते दिन यानी 19 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इन मुकाबलों में टीम की कमान तो रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी लेकिन टीम के उप-कप्तान का अब तक पता नहीं चल सका है। क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं ने केएल राहुल से उप-कप्तानी छिन ली है। हालांकि, खबरे हैं कि उन्होंने वाइस-कैप्टन नियुक्त करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर डाल दी है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित को चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने उप कप्तान नियुक्त करने का अधिकार दिया है।
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को बना सकते हैं उप-कप्तान
भारतीय बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर क्यों उन्होंने केएल राहुल को उप-कप्तान नहीं बनाया। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि खराब फॉर्म के चलते उनसे ये पद छिन लिया गया है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि केएल राहुल के उप-कप्तान से हटाए जाने के बाद अब किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी? सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इस रेस में सबसे आगे हैं। क्योंकि उन्हें इस उपकप्तानी का अनुभव है। वह पहले भी टीम इंडिया के वाइस-कैप्टन्सी का भार संभाल चुके हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला भी खेला है। उनका एक्सपीरियंस टीम के काफी काम आ सकता है।
Team India के लिए WTC फाइनल की राह हुई आसान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम (Team India) अभी तक लय में नजर आई है। सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार जीत दर्ज की। इन दोनों जीत के साथ टीम इंडिया WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा लिए हैं। हालांकि, कंगारू टीम के लिए फाइनल में जगह बनाने की रह और भी मुश्किल हो गई है। अगर पैट कमिंस की टीम सीरीज में वापसी नहीं करती है तो उसके फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है।