IND vs ENG: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ नए कोच का किया ऐलान, गंभीर की जगह इस ऑलराउंडर को दी जिम्मेदारी
Published - 19 May 2025, 03:07 PM | Updated - 19 May 2025, 03:08 PM

Table of Contents
IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के अहम दौरे पर रवाना होगी, जिसमें इंडिया ए टीम और सीनियर टीम दोनों शामिल होंगी। इंडिया ए टीम का दौरा 30 मई से शुरू होगा। इस टीम का नेतृत्व अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी, जो युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनुभव हासिल करने और अंतरराष्ट्रीय माहौल का अनुभव लेने का मौका होगा।
इसके अलावा इंडिया ए को सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलना है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने इंडिया ए टीम के हेड कोच का ऐलान कर दिया है, जो इस दौरे पर टीम के साथ रहेंगे।
IND vs ENG सीरीज के लिए BCCI ने नए कोच को दी जिम्मेदारी

BCCI ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर को आगामी इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। ऋषिकेश कानिटकर भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, उनके पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है। राजीब दत्ता टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि जॉयदीप भट्टाचार्य फील्डिंग कोच होंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली इंडिया ए टीम को अपने आगामी इंग्लैंड दौरे पर तीन मैच खेलने हैं। दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ (30 मई-2 जून कैंटरबरी में और 6-9 जून नॉर्थम्प्टन में) और उसके बाद एक मैच भारत की सीनियर टीम के खिलाफ (13-16 जून)।
कानिटकर ने बनाए 10 हजार से ज्यादा रन
भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले बेहद अनुभवी कानिटकर (IND vs ENG) ने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 52.56 की औसत से 10,400 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व खिलाड़ी इससे पहले भारतीय महिला टीम (जिसने 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता), इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम (जिसने 2022 अंडर-19 विश्व कप जीता) को कोचिंग दी है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों के पहले समूह के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे और इंडिया ए का दूसरा मैच देखेंगे।
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम (IND vs ENG) की टेस्ट टीम का ऐलान अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता 23 मई 2025 के आसपास इंग्लैंड के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन कर सकते हैं।
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो सीनियर टीम में भी नजर आएंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान का नाम भी तय हो जाएगा, क्योंकि रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद यह पद खाली है। इस रेस में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं।
ये भी पढिए : इंडिया ए में शामिल 18 खिलाड़ियों में से ये 7 खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाड़ी करेंगे स्क्वॉड में एंट्री
ये भी पढिए : इंग्लैड जाकर भी Team India का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये 4 खिलाड़ी
Tagged:
Ind vs Eng england lions Team India A Hrishikesh Kanitkar bcci