New Update
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी सख्त हैं. क्योंकि, बोर्ड खिलाड़ियों की तैयारी के लिए कोई कमी नहीं छोड़ता है. उन सबके बावजूद भी प्लेयर्स प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. ईशान किशन आजतक टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने बीसीसीआई के खेलने पर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा है जो खराब प्रदर्शन करने बाद भी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बना हुआ है. फ्लॉप रहने के बाद भी चयनकर्ता इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
BCCI इस खिलाड़ी पर है मेहरबान
- टीम इंडिया के ऑल राउंडर शिवम दुबे लंबे समय से बाहर चल रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में हुआ.
- रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें हर मैच में शामिल किया गया, लेकिन, उनके एकादश में रहने से भारतीय टीम कोई लाभ नहीं मिला.
- दुबे के लिए सोशल मीडिया एक मुहिम चली की, उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए. लेकिन BCCI ने ऐसा नहीं किया और शिवम दुबे को जिम्बाब्वे दौरे पर भेज दिया.
- इस टूर पर कुछ खास नहीं किया. उसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज दोनों प्रारूप में जगह मिल गई.
- शिवम दुबे वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं. फैंस सोशल मीडिया पर फैंस उन पर मेहरबानी दिखाने की वजह पूछ रहे हैं.
बैटिंग के बाद बॉलिंग से भी किया निराश
- शिवम दुबे की तुलना स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या से की जाती है. लेकिन, दुबे को पांड्या की बराबरी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. क्योंकि हार्दिक पांड्या टीम को बॉलिंग और बैटिंग में अपने बेस्ट देते हैं.
- वहीं शिवम दुबे बल्ले और गेंद से फ्लॉप नजर आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में चास मिला, जिसमें वह 13 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि वनडे सीरीज में 25 और 0 रन बनाकर चलते बने.,
- वहीं रोहित शर्मा ने शुरूआत 2 वनडे मैचों में गेंदबाजी का अवसर दिया. जिसमें वह बेहद साधारण नजर आए और 1 विकेट ही अपने नाम कर सके.
टी20 विश्व कप 2024 में दिखाया फ्लॉप शॉ
- टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. अगर भारत फाइनल में हार जाती तो टीम इंडिया का हार का विलेन अगर किसी खिलाड़ी को बनाया जाता तो वह शिवम दुबे होते.
- क्योंकि, उन्हों ने पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप शॉ दिखाया. दुबे ने 8 मैच खेले. जिसमें 22.16 की खराब औसत से सिर्फ 133 रन ही बनाए. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वह पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए ही नजर आए.
यह भी पढ़ें: 180 मैच खेलने वाले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रातों-रात छोड़ा देश, अब अफ्रीका के लिए खेलेगा क्रिकेट, खुद किया ऐलान